जिलाधिकारी ने दिए नक्शा लांचिंग के जनपदीय कार्यक्रम के संबंध में निर्देश
![जिलाधिकारी ने दिए नक्शा लांचिंग के जनपदीय कार्यक्रम के संबंध में निर्देश](https://www.rni.news/uploads/images/202502/image_870x_67ae1081ef75a.jpg)
हरदोई (आरएनआई)आज कलेक्ट्रेट कक्ष में जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने 18 फरवरी को लांच होने वाले नक्शा(नेशनल जियोस्पेशियल नॉलेज बेस्ड लैंड सर्वे ऑफ़ अर्बन हैबिटेशन) के सम्बन्ध में पीओ डूडा को विस्तृत निर्देश दिए। प्रोग्राम की लाचिंग के लिए उत्तर प्रदेश के 10 नगर निकायों में हरदोई नगर पालिका परिषद को चुना गया है। जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद स्तरीय कार्यक्रम के लिए सभी तैयारियां कर ली जाएं। जिला स्तरीय लांचिंग कार्यक्रम में जन प्रतिनिधियों व गणमान्य नागरिकों को भी आमंत्रित किया जाये। आयोजन स्थल पर मुख्य कार्यक्रम के सजीव प्रसारण की व्यवस्था करायी जाये। इस अवसर पर पीओ डूडा व अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6X
What's Your Reaction?
![like](https://www.rni.news/assets/img/reactions/like.png)
![dislike](https://www.rni.news/assets/img/reactions/dislike.png)
![love](https://www.rni.news/assets/img/reactions/love.png)
![funny](https://www.rni.news/assets/img/reactions/funny.png)
![angry](https://www.rni.news/assets/img/reactions/angry.png)
![sad](https://www.rni.news/assets/img/reactions/sad.png)
![wow](https://www.rni.news/assets/img/reactions/wow.png)