जिलाधिकारी ने की सीएम डैशबोर्ड की समीक्षा
![जिलाधिकारी ने की सीएम डैशबोर्ड की समीक्षा](https://www.rni.news/uploads/images/202501/image_870x_677d2ff06c43e.jpg)
हरदोई (आरएनआई)आज विवेकानंद सभागार में जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में सीएम डैशबोर्ड की प्रगति की समीक्षा बैठक हुई। जिलाधिकारी ने कहा कि विभागीय योजनाओं की प्रगति की लगातार निगरानी की जाये। निर्माण कार्य में समय व गुणवत्ता का पूरा ध्यान रखा जाये। भुगतान समय से कराया जाये। डैशबोर्ड पर ख़राब श्रेणी में सुधार के लिए गंभीरता से प्रयास किये जाएं। उन्होंने पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी को छात्रवृत्ति योजना के ई श्रेणी में आने पर कड़ी फटकार लगायी तथा अगले तीन दिन में डाटा अग्रसारण में पीछे रहने वाले विद्यालयों की बैठक कराने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि ई श्रेणी में आने वाले निर्माण कार्यों की गुणवत्ता की उप जिलाधिकारी की अध्यक्षता वाली समिति से जाँच करायी जाये। आवास विकास से पिछली कई बैठकों में अलग अलग अधिकारियों के उपस्थित होने पर कड़ी नाराजगी जताते हुए शासन को जिले में प्रतिनिधित्व हेतु एक अधिकारी नामित करने हेतु पत्र प्रेषित करने के निर्देश उन्होंने बैठक में दिए। प्रधानमंत्री नेशनल डायलिसिस प्रोग्राम में ख़राब श्रेणी में आने पर उन्होंने सीएमओ से नाराजगी जतायी। उन्होंने समाज कल्याण विभाग को 17 जनवरी को होने वाले सामूहिक विवाह की तैयारियां ससमय पूर्ण करने के निर्देश दिए।आईजीआरएस शिकायतों की समीक्षा करते हुए उन्होंने कहा कि शिकायतों का ससमय गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कराया जाये। कोई भी शिकायत डिफाल्टर श्रेणी में न जाने दी जाये। जाँचकर्ता अधिकारी मौके पर अवश्य जाये। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सौम्या गुरूरानी, अपर जिलाधिकारी प्रियंका सिंह व सभी सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6X
What's Your Reaction?
![like](https://www.rni.news/assets/img/reactions/like.png)
![dislike](https://www.rni.news/assets/img/reactions/dislike.png)
![love](https://www.rni.news/assets/img/reactions/love.png)
![funny](https://www.rni.news/assets/img/reactions/funny.png)
![angry](https://www.rni.news/assets/img/reactions/angry.png)
![sad](https://www.rni.news/assets/img/reactions/sad.png)
![wow](https://www.rni.news/assets/img/reactions/wow.png)