जिलाधिकारी ने की पहल : कुढ़नी में 100 बेड के ESIC हॉस्पिटल के निर्माण का भेजा प्रस्ताव
जिला पदाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने ईएसआई के बीमित व्यक्तियों एवं उनके आश्रितों को चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने हेतु मुजफ्फरपुर में कर्मचारी राज्य बीमा निगम अस्पताल के निर्माण करने का प्रस्ताव श्रम संसाधन विभाग को भेजा है।
मुजफ्फरपुर (आरएनआई) जिला पदाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने ईएसआई के बीमित व्यक्तियों एवं उनके आश्रितों को चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने हेतु मुजफ्फरपुर में कर्मचारी राज्य बीमा निगम अस्पताल के निर्माण करने का प्रस्ताव श्रम संसाधन विभाग को भेजा है।
उल्लेखनीय है कि भारत सरकार के नियंत्रणाधीन कर्मचारी राज्य बीमा निगम के द्वारा ईएसआई एक्ट 1948 के अंतर्गत आच्छादित बीमित व्यक्तियों एवं उनके आश्रितों को चिकित्सा सुविधा प्रदान किया जाता है।
इसके लिए जिला पदाधिकारी ने पहल करते हुए कुढ़नी अंचल के मौजा चढुआं में 5 एकड़ भूमि पर 100 बेड के ESIC अस्पताल के निर्माण हेतु भूमि हस्तांतरण का प्रस्ताव अपनी अनुशंसा के साथ प्रमंडलीय आयुक्त के माध्यम से श्रम संसाधन विभाग को भेजा है।
What's Your Reaction?