जिलाधिकारी ने की पंचायती राज विभाग की समीक्षा
हरदोई (आरएनआई)आज विवेकानंद सभागार में जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में स्वच्छ भारत मिशन की बैठक हुई। जिलाधिकारी ने कहा कि ओडीएफ प्लस में अधिक से अधिक ग्राम पंचायतों को उत्कृष्ट श्रेणी में लाने के लिए गंभीरता से प्रयास किये जाएं। निर्माणाधीन आरआरसी का कार्य तेजी से कराया जाये। आरआरसी के लिए भूमि चिन्हीकरण का अवशेष कार्य तेजी से कराया जाये। ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन पर विशेष ध्यान दिया जाये। अंत्येष्टि स्थलों का शेष कार्य जल्द पूरा किया जाये। ऑपरेशन त्रिनेत्र के अंतर्गत सीसीटीवी कैमरे लगाने की कार्रवाई तेजी से पूरी की जाये। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सौम्या गुरूरानी, जिला पंचायती राज अधिकारी विनय कुमार सिंह व अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?