जिलाधिकारी ने किया तहसील संडीला का गहन निरीक्षण

Sep 7, 2024 - 21:56
Sep 7, 2024 - 21:56
 0  351

हरदोई ( आरएनआई)जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने आज तहसील संडीला का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने कहा कि परिसर के अंदर तहसील भवन के पास भूमि का समतलीकरण करवाकर पार्किंग बनवाई जाये। अधिवक्ता हाल के पास झाड़ी की कटाई व सफाई करायी जाये। परिसर में कई जेनरेटर ख़राब पड़े होने पर नाजिर को कड़ी फटकार लगायी तथा जल्द नीलाम करने के निर्देश दिए। तहसीलदार न्यायालय के निरीक्षण के दौरान उन्होंने पुराने मामले लंबित होने पर नाराजगी जताई तथा जल्द निस्तारण के निर्देश दिए। पैमाइश व अविवादित वरासत के मामलों के निस्तारण में देरी न की जाये। आदेश के उपरांत आदेश का तत्काल क्रियान्वयन कराया जाये। धारा 67 के मामलों का तेजी से निस्तारण कराया जाये। संग्रह कार्यालय के निरीक्षण उन्होंने कहा कि प्रत्येक पटल पर एक कंप्यूटर की व्यवस्था की जाये। डाक का ब्योरा कंप्यूटर में दर्ज किया जाये। नायब तहसीलदार न्यायालयों के निरीक्षण में उन्होंने निर्देश दिए कि वादों का निस्तारण तेजी से कराया जाये। आरके कक्ष के निरीक्षण के दौरान उन्होंने वरासत होने के उपरांत नाम खतौनी में दर्ज न होने होने पर रजिस्ट्रार कानून गो सुधीर कुमार के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिए। भूलेख कार्यालय के निरीक्षण के दौरान उन्होंने पट्टा रजिस्टर नया बनाने के निर्देश दिए। पट्टा होने के उपरांत खतौनी में नाम दर्ज करने में देरी व पूरी जानकारी न होने पर उन्होंने रजिस्ट्रार कानून गो इरशाद हुसैन को कड़ी फटकार लगाई। उन्होंने सभी नायब तहसीलदारों को निर्देश दिए कि पट्टा रजिस्टर में कब्ज़ा प्रमाण पत्र की जाँच करें यदि कब्ज़ा प्रमाण पत्र नहीं लगा है तो जाँच कर कब्ज़ा प्रमाण पत्र लगवाएं। उन्होंने तालाब पट्टा आवंटन से सम्बंधित दस्तावेज देखे। मत्स्य पालन पट्टा रजिस्टर में स्पष्ट रूप से शर्तनामा दर्ज न होने पर उन्होंने नाराजगी जताई तथा कहा कि अगले 15 दिन में शर्तनामा निष्पादित न होने पर नायब तहसीलदार व आरके की जवाबदेही तय की जाएगी। भूलेख अभिलेखागार के निरीक्षण में उन्होंने खिड़की का शीशा टूटा होने पर उन्होंने नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि अभिलेखागार में अभिलेख के अतिरिक्त कुछ न रखा जाये। स्वान कक्ष के निरीक्षण के दौरान उन्होंने कक्ष को व्यवस्थित करने के निर्देश दिए। पुराने अभिलेखागार के निरीक्षण में उन्होंने कहा कि अधिकांश खिड़कियां बन्द करवाई जाएं। उन्होंने उपजिलाधिकारी को निर्देश दिए कि शौचालयों की नियमित सफाई की जाये। उन्होंने माल खाना के रिकार्ड को हटवाकर इसमें आईजीआरएस कक्ष बनवाने के निर्देश दिए। मतदाता पंजीकरण केन्द्र के निरीक्षण में उन्होंने बैठक व्यवस्था को बेहतर करने के निर्देश दिए। नजारत अनुभाग के निरीक्षण में उन्होंने रजिस्टर में दर्ज मामलों को स्पष्ट रूप से न बता पाने व लंबित मामलों को लेकर तथा रजिस्टर नंबर 9 उपलब्ध न होने पर नाजिर को प्रतिकूल प्रविष्टि देने के निर्देश दिए। तामीला रजिस्टर में दर्ज ब्योरों के न बता पाने व कई दिन से समन तामीला कर्ता कर्मचारी को न देने पर उन्होंने नाराजगी जताई। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी अरणिमा श्रीवास्तव, तहसीलदार आकांक्षा जोशी, जिला सूचना अधिकारी संतोष कुमार व अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।


Follow   RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Laxmi Kant Pathak Senior Journalist | State Secretary, U.P. Working Journalists Union (Regd.)