जिलाधिकारी ने आम जनमानस से डूबने से बचाव के लिए की अपील

Aug 13, 2024 - 18:19
Aug 13, 2024 - 18:20
 0  324
जिलाधिकारी ने आम जनमानस से डूबने से बचाव के लिए की अपील

>हरदोई (आरएनआई)जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने बताया है कि डूबने से सुरक्षा हेतुनदियों ,नहरों, जलाश्यों या अन्य जल स्रोतों के पास लिखी चेतावनी की अवहेलना न करें।किसी भी प्रकार के मादक पदार्थ का सेवन कर जल में प्रवेश न करें । घाट पर उपस्थित सुरक्षा दल के निर्देशों को सुनें व उसका पालन करें छोटे बच्चों को घाटों एवं जल स्रोतों के पास न जाने दें। नदी या तालाब में तैरते/स्नान करते समय स्टंट ना करें,  सेल्फी आदि ना लें ऐसा करना जानलेवा हो सकता है यदि तैरना न आता हो तो नदी,नहर,नाले अथवा तालाब आदि में कदापि न जाएं एवं स्वजन को भी जाने से रोकें। अधिक गहरे जल में प्रवेश कतई न करें। एक नाव से दूसरी नाव में कूद के जाने का प्रयास न करें।उन्होंने बताया यदि आप स्वयं पानी में डूब रहें हो, तो उसके बचाव के लिए सबसे पहले घबराएं नही शांत रहें। अपने सिर को ऊपर की ओर रखें। वजनदार चीजों को हटा दें, जैसे की बैग व जूते। पानी को पीछे की तरफ धकेलते रहें ताकि आप स्थिर रह सकें। हाथों की सहायता से पानी को ऊपर की ओर उछालें ताकि लोग आपको देख पाएं। उन्होंने बताया पानी में  यदि कोई व्यक्ति डूब रहा हो तो सबसे पहले आस-पास मौजूद लोगों से मदद लें और एंबुलेंस को बुलाएं। यदि व्यक्ति सांस नहीं ले रहा है, तो उसकी नब्ज़ चेक करें और उसे सी0पी0आर0 दें। व्यक्ति को पानी से निकलने के तुरन्त बाद निकटतम अस्पताल लेकर जाए। उन्होंने बताया कि नाव में यात्रा करते समय इन बातों का रखें ध्यान अवश्य रखना चाहिए जैसे जर्जर/टूटी-फूटी हुईं नाव पर सवारी न करें। सुनिश्चित करें कि संचालन के दौरान नाव साफ और सूखी हो।छोटे बच्चों को अकेले नाव पर यात्रा न करने दें।  लाइफ जैकेट पहनकर ही नाव में यात्रा करें। नाव चालक से नाव के पंजीकरण एवं नाव चलाने के अनुभव के बारे में जरूर जानकारी प्राप्त करें ताकि आप सुनिश्चित हो सके कि वह सुरक्षित तरीके से नाव चल सकता है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Laxmi Kant Pathak Senior Journalist | State Secretary, U.P. Working Journalists Union (Regd.)