जिलाधिकारी की उपस्थिति मे हुआ कृषक गोष्ठी का आयोजन
जिलाधिकारी की उपस्थिति मे हुआ कृषक गोष्ठी का आयोजन
हरदोई (आरएनआई)बावन विकास खण्ड की भिटारी ग्राम पंचायत के उच्च प्राथमिक विद्यालय में आयोजित तिलहनी/दलहनी फसलों के फसलाच्छादन, उत्पादन एवं उत्पादकता में वृद्धि हेतु कृषक गोष्ठी का आयोजन किया गया। ऐसी गोष्ठियों का आयोजन कुल 700 ग्राम पंचायतों में 31 अक्टूबर तक किया जाना है जिसका उदघाटन आज भिटारी ग्राम पंचायत से हुआ। गोष्ठी में मुख्य अतिथि जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने कृषकों को खेत की उत्पादकता बनाये रखने व इसे बढ़ाने के उपायों के बारे में बताया। उन्होंने किसानों से पराली प्रबंधन को लेकर सीधा संवाद किया। उन्होंने कहा कि इसे जलाने से पर्यावरण को नुकसान पहुंचता है तथा खेत की उत्पादकता क्षीण होती है। जमीन में लाभदायक जीवाणुओं की क्रियाशीलता कम होती है। खेत मे मौजूद केचुए मर जाते हैं। किसान अपनी पराली गौशाला में देकर गोबर की खाद ले सकते हैं। प्रधान के माध्यम से पराली गौशाला में पहुंचाई जा सकती है। जिलाधिकारी ने लोगों को संकल्प दिलाया कि वे न तो पराली जलाएंगे और न ही जलाने देंगे। उन्होंने कहा कि पराली जलाना एक दंडनीय अपराध है। पराली जलाने पर नियमानुसार जुर्माना भी लगाया जा सकता है। किसान बन्धु किसान क्रेडिट कार्ड बनवाने के लिए बैंक में आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने कृषि विभाग के अधिकारियों को बैंक से फॉर्म लाकर किसानों से तत्काल फॉर्म भरवाने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने उपस्थित कृषकों से कहा कि जिन किसानों ने अभी तक इकेवाईसी नही करायी है वे किसान सम्मान निधि निर्बाध रूप से प्राप्त करने के लिये इसे अवश्य करवा लें। उन्होंने किसानों से आयुष्मान कार्ड के संबंध में भी बात की और कहा कि सभी लोग जिनका नाम पात्रता सूची में है अपना आयुष्मान कार्ड ऐप के माध्यम से या कोटेदार के माध्यम से या स्वास्थ्य विभाग की टीमों के माध्यम से या इस कार्य के लिए गठित अन्य टीमों के माध्यम से बनवा सकते हैं। इस अवसर पर उपनिदेशक कृषि डॉ नंदकिशोर, बीडीओ बावन राम प्रकाश, ग्राम प्रधान भिटारी, संबंधित अधिकारी व किसान बन्धु उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?