जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुई राजनीतिक दलों की बैठक
हरदोई (आरएनआई)आज कलेक्ट्रेट परिसर स्थित स्वामी विवेकानंद सभागार में जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में राजनीतिक दलों की बैठक हुई। जिलाधिकारी ने कहा कि 13 अप्रैल को होने वाले प्रथम रैण्डमाईजेशन में सभी राजनीतिक दलों के अधिकृत प्रतिनिधि शामिल हों। प्रथम रैण्डमाइजेशन में विधानसभा वार ईवीएम का आवंटन हो जायेगा। उन्होंने कहा कि 8 अप्रैल से मतदान कार्मिकों के प्रशिक्षण की शुरुआत जीडीसी में होगी। उन्होंने राजनीतिक दलों को सम्पूर्ण नामांकन प्रक्रिया की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि 15 अप्रैल तक मतदाता सूची में नाम बढ़वाने के लिए आवेदन करने वाले लोगों का नाम 25 अप्रैल तक किया जायेगा। मतदान के 5 दिन पूर्व तक बीएलओ के माध्यम से मतदाता पर्ची के वितरण का कार्य करा लिया जायेगा। प्रत्येक परिवार को एक मतदाता गाइड उपलब्ध करायी जाएगी। मतदाता पर्ची प्रत्येक मतदाता को दी जाएगी। मतदाता पर्ची स्वयं मतदाता को या उसके परिवार के सदस्यों को ही उपलब्ध करायी जाएगी। मतदाता सूची जल्द ही राजनीतिक दलों को उपलब्ध करा दी जाएगी। मतदान केन्द्र तक न पहुँच पाने वाले दिव्यांग मतदाताओं व 85 वर्ष से अधिक आयु के मतदाताओं के मतदान की व्यवस्था उनके घर पर की गयी है। वर्तमान में डाक विभाग विभाग द्वारा इपिक वितरण किया जा रहा है। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी राजनीतिक दल आचार संहिता का पालन करें। किसी अनुमति के लिए ऑनलाइन आवेदन को वरीयता दें। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सौम्या गुरुरानी, अपर जिलाधिकारी प्रियंका सिंह, नगर मजिस्ट्रेट सुनील कुमार त्रिवेदी, राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि तथा अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?