जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुई पोषण समिति की बैठक
![जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुई पोषण समिति की बैठक](https://www.rni.news/uploads/images/202408/image_870x_66cf2611ed720.jpg)
हरदोई (आरएनआई)आज विवेकानंद सभागार में जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में जिला पोषण समिति की बैठक हुई। जिलाधिकारी ने कहा कि सीडीपीओ व मुख्य सेविका द्वारा आँगनबाड़ी केंद्रों का नियमित निरीक्षण किया जाये। एनआरसी से सम्बंधित आँगनबाड़ी कार्यकत्रियों का अवशेष भुगतान कराया जाये। सभी चिन्हित आँगनबाड़ी केन्द्रो का निर्माण जल्द प्रारम्भ कराया जाये। निर्माण कार्य की नियमित निगरानी की जाये। निर्माण प्रारम्भ न होने या धीमा होने की दशा में सम्बंधित की जवाबदेही तय की जाये। बिलग्राम, बेहदर, मल्लावां में कई केंद्रों का निर्माण प्रारम्भ न होने पर खण्ड विकास अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। निर्माण की स्थिति की नियमित समीक्षा की जाये। पोषाहार का बकाया भुगतान जल्द कराया जाये। बिल प्रतिमाह ससमय प्रेषित किये जाएं। पोषाहार वितरण की स्थिति को बेहतर बनाया जाये। सभी केंद्रों पर हॉट कुक्ड मील की उपलब्धता सुनिश्चित की जाये। प्रत्येक केन्द्र से प्रतिदिन हॉट कुक्ड मील खिलाते हुए एक फोटो प्राप्त की जाये। प्रधानों से प्रतिमाह रिपोर्ट प्राप्त की जाये। ई कवच पोर्टल सभी लाभार्थियों का डाटा जल्द फीड किया जाये। पोषण ट्रैकर ऐप पर गर्भवती महिलाओं का डाटा फीड किया जाये। सभी सीडीपीओ आँगनबाड़ी कार्यकत्रियों के साथ बैठक कर केंद्रों पर सफाई रखने व बेहतर माहौल बनाने के बारे में बतायें। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सौम्या गुरूरानी, जिला कार्यक्रम अधिकारी मनोज कुमार व अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2
What's Your Reaction?
![like](https://www.rni.news/assets/img/reactions/like.png)
![dislike](https://www.rni.news/assets/img/reactions/dislike.png)
![love](https://www.rni.news/assets/img/reactions/love.png)
![funny](https://www.rni.news/assets/img/reactions/funny.png)
![angry](https://www.rni.news/assets/img/reactions/angry.png)
![sad](https://www.rni.news/assets/img/reactions/sad.png)
![wow](https://www.rni.news/assets/img/reactions/wow.png)