जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुई पशुपालन विभाग की बैठक

Feb 3, 2024 - 19:00
Feb 3, 2024 - 19:45
 0  918
जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुई पशुपालन विभाग की बैठक

हरदोई (आरएनआई) आज कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में पशुपालन विभाग की समीक्षा बैठक हुई। जिलाधिकारी ने कहा कि लक्ष्य के अनुरूप निराश्रित गोवंश संरक्षण सुनिश्चित किया जाए। अधिक समस्या वाले विकास खण्डों पर विशेष ध्यान दिया जाए। गो संरक्षण के कार्य मे बाधा बनने वाले और निजी पशुओं को छोड़ने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करायी जाए। प्रत्येक बुधवार किसानों के साथ बैठक की जाए। समस्याओं को एक रजिस्टर पर दर्ज किया जाए। निर्माणाधीन गोशालाओं का निर्माण कार्य जल्द पूर्ण कराया जाए। नई गोशालाओं के लिए भूमि का चिन्हीकरण कराया जाए। गोशाला चारों ओर गहरी खाई की खुदाई करायी जाए। आवश्यकतानुसार अतिरिक्त टीन शेड बनवाये जाएं। गोसंरक्षण में आने वाली समस्याओं के संबंध में तत्काल अवगत कराया जाए। गोशालाओं का भुगतान ससमय कराया जाए। विलम्बित भुगतान के लिए संबंधित की जवाबदेही तय की जायेगी। उन्होंने उपयोगिता प्रमाण पत्र जेनरेट न करने वाले पंचायत सचिवों का विलंबित दिवसों का वेतन काटने के निर्देश जिला पंचायत राज अधिकारी को दिए। उन्होंने कहा कि सहभागिता योजना के अंतर्गत भुगतान समय से कराया जाए। भुगतान में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नही की जाएगी। सहभागिता योजना में विलंबित भुगतान के लिए उन्होंने मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी से  कड़ी नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि लक्ष्य के अनुरूप लोगों को सहभागिता योजना से जोड़ा जाए। टीकाकरण का लक्ष्य को पूर्ण कराकर डाटा को ऑनलाइन फीड किया जाए। गोशालाओं में संरक्षित गोवंश की शत-प्रतिशत ईयर टैगिंग सुनिश्चित की जाए। नर गोवंशों के संरक्षण में जोखिम न्यूनीकरण के लिए वन विभाग से समन्वय स्थापित किया जाए। आईजीआरएस के माध्यम से प्राप्त शिकायतों का ससमय गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सौम्या गुरुरानी, जिला विकास अधिकारी अरविंद कुमार, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी रचना दीक्षित व समस्त पशु चिकित्सा अधिकारी उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Laxmi Kant Pathak Senior Journalist | State Secretary, U.P. Working Journalists Union (Regd.)