हरदोई: जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुई जीबीसी के सफल आयोजन हेतु बैठक

हरदोई (आरएनआई) कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में आगामी जिलास्तरीय जीबीसी के सफल आयोजन हेतु गठित समितियों की बैठक हुई। जिलाधिकारी ने कहा कि कार्यक्रम स्थल जेके लॉन में राज्यस्तरीय कार्यक्रम के सजीव प्रसारण की व्यवस्था की जाए। नगर पालिका द्वारा स्थल के आस-पास साफ-सफाई करा ली जाए। विभिन्न विभागों के स्टॉल लगवाए जाएं। बैंकों का स्टॉल भी कार्यक्रम स्थल पर लगवाया जाए। एक स्वागत केन्द्र स्थापित किया जाए। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सौम्या गुरुरानी व संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?






