जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुई जल निगम ग्रामीण की बैठक
![जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुई जल निगम ग्रामीण की बैठक](https://www.rni.news/uploads/images/202412/image_870x_675994c633161.jpg)
हरदोई ( आरएनआई)आज विवेकानंद सभागार में जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में जल निगम ग्रामीण की बैठक हुई। जिलाधिकारी ने कहा कि कार्य योजना बनाकर सभी विकास खण्डो का पिहानी की भांति तेजी से संतृप्तीकरण कराया जाये। परियोजना पूर्ण होने के तत्काल बाद सड़कों की मरम्मत का कार्य पूरा किया जाये। सड़कों के पुनर्निमाण में गुणवत्ता का पूरा ध्यान रखा जाये। इस सम्बन्ध में लोगों का फीडबैक भी ले लिया जाये। निर्माणाधीन परियोजना में समय व गुणवत्ता का पूरा ध्यान रखा जाये। निर्बाध जल आपूर्ति के लिए राज्य स्तरीय कंट्रोल रूम नंबर 1800-1212-164 का व्यापक प्रचार प्रसार किया जाये। तहसील, ब्लॉक, पंचायत भवन व स्कूल में कंट्रोल रूम नंबर का दीवारों पर उल्लेख कराया जाये जिससे लोग आपूर्ति के सम्बन्ध में शिकायत कर सकें। इसके साथ ही जनपद स्तर पर भी कंट्रोल रूम स्थापित किया जाये। इस पर सुबह 8 बजे से रात 8 बजे तक कर्मचारी की तैनाती की जाये जो शिकायत को नोट कर निस्तारण के लिए प्रेषित कर सके। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सौम्या गुरूरानी, अधिशाषी अभियंता जल निगम ग्रामीण एके त्रिपाठी व अन्य सम्बंधित लोग उपस्थित रहे।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2
What's Your Reaction?
![like](https://www.rni.news/assets/img/reactions/like.png)
![dislike](https://www.rni.news/assets/img/reactions/dislike.png)
![love](https://www.rni.news/assets/img/reactions/love.png)
![funny](https://www.rni.news/assets/img/reactions/funny.png)
![angry](https://www.rni.news/assets/img/reactions/angry.png)
![sad](https://www.rni.news/assets/img/reactions/sad.png)
![wow](https://www.rni.news/assets/img/reactions/wow.png)