जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुई ग्राम्य विकास विभाग की बैठक
हरदोई ( आरएनआई)आज विवेकानंद सभागार में जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में ग्राम्य विकास विभाग की बैठक हुई। जिलाधिकारी ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के लंबित प्रकरणों का जल्द निस्तारण कराया जाये। अनियमिता करने वाले दोषी अधिकारियों व कर्मचारियों की जवाबदेही तय की जाये। अपात्रों को आवास के मामले में वसूली की कार्रवाई की जाये। बीडीओ कछौना को प्रकरणों को ठीक से प्रस्तुत न कर पाने के कारण उन्होंने नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि फेमिली आईडी बनाने के कार्य में तेजी लायी जाये। अमृत सरोवरों का सौंदरीकरण कराया जाये। जन्म मृत्यु पंजीकरण के प्रकरणों को लंबित न रखा जाये।हर घर नल परियोजना के पूर्ण होने के उपरांत सड़कों की तत्काल मरम्मत करायी जाये। ग्रामों से प्रतिदिन सफाई के सम्बन्ध में रिपोर्ट प्राप्त की जाये। सफाई कर्मियों से समय समय पर सीधा संवाद किया जाये। उनकी समस्याओं का नियमानुसार निराकरण कराया जाये।विकास खण्डो में बैठने के लिए शेड बनवाया जाये। परिसर में शौचालय की उचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाये। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सौम्या गुरुरानी, जिला विकास अधिकारी कमलेश कुमार आदि उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?