जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुई ग्राम्य विकास व पंचायती राज विभाग की बैठक
हरदोई (आरएनआई)आज विवेकानंद सभागार में जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में ग्राम्य विकास व पंचायती राज विभाग की बैठक हुई। जिलाधिकारी ने कहा कि स्वीकृत आवासों की जियो टैगिंग का कार्य जल्द कराया जाये। मुख्यमंत्री आवास योजना के अंतर्गत लक्ष्य के अनुरूप स्वीकृति की कार्रवाई की जाये। आवास आवंटन में शासनादेश का पूर्ण अनुपालन सुनिश्चित किया जाये। अपात्रों के चयन के मामले में जवाबदेही तय की जाएगी। उन्होंने कहा कि आवंटियों को किश्त समय से जारी की जाये। मुख्यमंत्री आवास योजना के अंतर्गत माँग वास्तविक व तथ्यों पर आधारित रखी जाये।प्रत्येक 15 दिन आवास निर्माण की फोटो प्राप्त की जाये। प्रत्येक ग्राम में सर्वाधिक पात्र व्यक्तियों की सूची तैयार रखी जाये। उन्होंने बीडीओ भरखनी को तेजी से अधूरे आवासों का निर्माण पूर्ण करने के लिए प्रशस्ति पत्र देने के निर्देश दिए। बीडीओ पिहानी, भरावन, कछौना को आवास निर्माण में लापरवाही करने पर कठोर चेतावनी जारी करने के निर्देश दिए। अंत्येष्टि स्थल की समीक्षा में उन्होंने कहा कि अंत्येष्टि स्थल के अंतिम स्थान चयन से पूर्व सम्बंधित जन प्रतिनिधियों से बात कर ली जाये। स्थान चयन के उपरांत निर्माण जल्द प्रारम्भ किया जाये। समूह गठन पर चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि सभी विकास खण्डो में लक्ष्य के अनुरूप समूह गठन किया जाये। गठन में लापरवाही पर माधोगंज व हरियावां के बीएमएम व डीएमएम को चेतावनी जारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बीडीओ समूह गठन की साप्ताहिक समीक्षा करें। समूहों के खाते खुलवाने की प्रक्रिया तेजी से पूरी की जाये। मनरेगा की समीक्षा के दौरान उन्होंने कहा कि जेन्डर रेशियो बनाये रखा जाये। अमृत सरोवरों के कार्य को तेजी से पूरा किया जाये। प्रत्येक ग्राम पंचायत में कम से कम एक अमृत सरोवर बनाया जाये।आँगनबाड़ी केन्द्रो की समीक्षा के दौरान उन्होंने कहा कि निर्माणाधीन केंद्रों के निर्माण में तेजी लायी जाये। सभी केंद्रों पर शौचालय की व्यवस्था सुनिश्चित की जाये। इस अवसर पर सभी सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2
What's Your Reaction?