जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुई एचसीएल फाउंडेशन की बैठक
हरदोई (आरएनआई)आज विकास भवन स्थित स्वर्ण जयंती सभागार में जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में एचसीएल फाउंडेशन की बैठक हुई। जिलाधिकारी ने कहा कि संबंधित विभाग विभाग समुदाय परियोजना के सफल क्रियान्वयन के लिए एचसीएल के साथ आवश्यक समन्वय बनाकर कार्य करें। समूह आधारित गतिविधियों के लिए प्रत्येक विकास खण्ड में एक शेड बनाने के लिए आवश्यक कार्रवाई की जाए जिसके नीचे बैठकर समूह उत्पादक गतिविधियां संचालित हो सकें। सुविधा सुदृढ़ीकरण के अंतर्गत सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर सौर ऊर्जा स्थापन के लिए गंभीरता से प्रयास किये जायें। दिव्यांग जनों के लिए विशेष विद्यालय की स्थापना के लिए प्रस्ताव तैयार किया जाए। आंगनबाड़ी केन्द्रों को अपग्रेड करने के लिए जिला कार्यक्रम अधिकारी को एचसीएल के साथ समन्वय करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सैम व मैम बच्चों को सुपोषित करने के लिए समन्वय बनाकर कार्य किया जाए। टेली मेडिसिन सुविधाओं का विस्तार किया जाए। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सौम्या गुरुरानी, पीडी गजेंद्र तिवारी, अन्य संबंधित अधिकारी व एचसीएल के प्रतिनिधि आदि उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?