जिलाधिकारी शाहजहाँपुर की अध्यक्षता में रु 50 लाख अथवा उससे अधिक लागत कि निर्माण कार्य संबंधी परियोजनाओं समीक्षा बैठक संपन्न

जिलाधिकारी ने सभी निर्माणाधीन कार्य को गुणवत्तापूर्ण एवं निर्धारित समयावधि में पूर्ण करने हेतु किया निर्देशित

Dec 13, 2023 - 17:11
Dec 13, 2023 - 17:12
 0  162
जिलाधिकारी शाहजहाँपुर की अध्यक्षता में रु 50 लाख अथवा उससे अधिक लागत कि निर्माण कार्य संबंधी परियोजनाओं समीक्षा बैठक संपन्न

शाहजहाँपुर (आरएनआई) जिलाधिकारी श्री उमेश प्रताप सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जनपद में संचालित 50 लाख से अधिक लागत की परियोजनाओं तथा सीएमआईएस पोर्टल पर दर्ज त्वरित आर्थिक विकास योजनओं के कार्यों की प्रगति की समीक्षा बैठक संपन्न हुई। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने सभी कार्यदायी संस्थाओं के प्रतिनिधियों को सख्त निर्देश दिए कि कार्यों को पूर्ण गुणवत्ता के साथ निर्धारित समयावधि में पूर्ण किया जाये। जिलाधिकारी ने कहा कि परियोजनाओं के पूर्ण होने के उपरान्त कार्यों की गुणवत्ता जांच करते हुये हस्तांतरण की कार्यवाही सुनिश्चित की जाये। उन्होने सभी विभागों अधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि अपने-अपने विभाग से सम्बन्धित डेटा को विभागीय वेबसाइट पर फीड कराना सुनिश्चित करें। बैठक में पर्यटन अधिकारी द्वारा अनुपस्थित रहने पर कार्यवाही के निर्देश दिये।
बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने एक-एक कर सभी निर्माणाधीन परियोजनाओं की समीक्षा की। सहबाजनगर एवं ग्राम घुसगवां मे गौ संरक्षण केन्द्र के निर्माण कार्य में देरी पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुये सीवीओं को कड़ी फटकार लगायी। कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय पुवायां में हॉस्टल के निर्माण हेतु धनाभाव को लेकर जिलाधिकारी ने प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा को पत्र प्रेषित करने के निर्देश दिए। कार्यदायी संस्था उत्तर प्रदेश राजकीय निर्माण निगम लिमिटेड बरेली द्वारा निर्माणाधीन राजकीय एलोपैथिक मेडिकल कॉलेज का कार्य अवरुद्ध होने पर कार्यदायी संस्था द्वारा अवगत कराया गया कि निविदा आमंत्रित की गई है जल्द अवशेष कार्य को शुरू किया जाएगा। तहसील तिलहर के अनवासीय भावनाओं के निर्माण कार्य के संबध में कार्यदायी संस्थान ने अवगत कराया की बिजली का तार मुख्य भवन के मध्य से गुजरने के कारण लाइन शिफ्ट करने हेतु धनराशि का भुगतान विद्युत विभाग को कर दिया गया है, शेष कार्य प्रगति पर है। जिस हेतु जिलाधिकारी ने बिजली विभाग के अधिकारियों को जल्द कार्य पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया। नगर निगम कार्यालय के निर्माण की धीमी प्रगति को लेकर जिलाधिकारी ने कार्य में तेजी लाने हेतु निर्देश दिए। नगर निगम द्वारा निर्माणाधीन सराकाईयां चुंगी चौकी, पुलिस चौकी, बहुउद्देशीय सामुदायिक केंद्र के निर्माण कार्य की धीमी प्रगति को लेकर जिलाधिकारी ने गहरी नाराजगी व्यक्ति की जिलाधिकारी ने सख्त निर्देश दिए कि कार्य में तेजी लाकर निर्धारित समय अवधि में कार्य को पूर्ण किया जाए। शहीद करतार सिंह सराभा के पार्क की धीमी गति के कारण जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी जाहिर करते हुये नोटस जारी करने के निर्देश दिये। 
जिलाधिकारी ने कहा कि निर्माण कार्य में उपयोग की जा रही सामग्री की गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखे। उन्होने कहा कि मानकों के अनुररूप गुणवत्ता परक सामग्री का उपयोग ही निर्माण कार्य में किया जाये। गुणवत्ता के साथ किसी प्रकार का समझौता न किया जाये। निर्माण कार्य की खराब गुणवत्ता पाये जाने पर सम्बन्धित के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जायेगी। उन्होने निर्देश दिये कि जो निर्माण कार्य पूर्ण हो चुके है उनके संबधित विभाग से संपर्क कर हस्तान्तरण की कार्यवाही जल्द पूर्ण की जाये।

Follow the RNI News channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2Xp81Z

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow