जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आपरेशन त्रिनेत्र की बैठक कलेक्ट्रट सभागार में आयोजित

Oct 9, 2023 - 18:35
Oct 9, 2023 - 18:49
 0  378
जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आपरेशन त्रिनेत्र की बैठक कलेक्ट्रट सभागार में आयोजित

शाहजहांपुर/09.10.2023/जिलाधिकारी श्री उमेश प्रताप सिंह की अध्यक्षता में आपरेशन त्रिनेत्र की बैठक कलेक्ट्रट सभागार में आयोजित की गयी। उक्त बैठक का संचालय जिला पंचायत राज अधिकारी धनश्याम सागर द्वारा किया गया। आयोजित बैठक में आपरेशन त्रिनेत्र के अन्तर्गत जनपद की ग्राम पंचायतो में विभिन्न योजनाओ यथा स्वच्छ भारत मिशन(ग्रा0) वित्त आयोग एवं अन्य योजनाओ के निर्मित सार्वजनिक/पंचायतो को हस्तांतरित परिसम्पत्तियो की सुरक्षा, योजनाओ के अन्तर्गत कराये जा रहे कार्य का अच्छादन का आंकलन/अनुश्रवण तथा ODF+ Sustainable होने में प्रयोग हेतु समस्त ग्राम पंचायतो में यथा संभव सीसीटीवी कैमरा व पब्लिक ऐड्रेस सिस्टम लगाया जाने हेतु निर्देशित किया। समस्त ग्राम पंचायतो मे सीसीटीवी कैमरा व पब्लिक ऐड्रेस सिस्टम ग्राम पंचायतो के प्रमुख स्थलो, सामुदायिक शौचालय, ग्राम सचिवालय, प्राथमिक/उच्च प्राथमिक विधालय, प्रमुख मार्गो, ग्राम पंचायत के मुख्य प्रवेश द्वार एवं निकास द्वार, मुख्य चौराहे/तिराहे आदि पर लगवाया जायेगा, परन्तु व्यक्तिगत स्थानो पर सीसीटीवी कैमरा लगाये जाने पर प्रतिबंध होगा। साथ-साथ जिलाधिकारी  द्वारा यह भी निर्देशित किया गया कि उक्त कार्यक्रम हेतु सर्वप्रथम उन्ही ग्राम पंचायतो का चयन किया जाए जिन ग्राम पंचायत में आपरेशन कायाकल्प, गौशाला निर्माण, आगनवाड़ी केन्द्र का कार्य पूर्ण हो चुका हो, उन्ही ग्राम पंचायतो का कार्य पूर्णतः चयन कर आपरेशन त्रिनेत्र का संचालन पंचायत सचिवालय से कराया जाए। 
बैठक समिति द्वारा जनपद की उपकरणों के क्रय में  इमेज best quality along with least price के सिद्धान्त का अनुसरण करते हुये Online Bidding Process द्वारा प्रक्रिया पूर्ण की जायेगी। जिलाधिकारी महोदय की अध्यक्षता में गठित समिति द्वारा Empanelled संस्थाओं की सूची न्यूनतम् दर व उच्च मानक आधारित वेन्डरों से ग्राम पंचायतें नियमतः आर्डर प्रेषित कर सकें। समिति द्वारा प्रति जनपद कम से कम 10 संस्थाओं का चयन/इम्पैनलमेन्ट किया जायेगा इन्हीं मानक पूर्ण व सूचीबद्ध संस्थाओं/एजेंसी में से ग्राम पंचायतों द्वारा चयन करते हुये सीसीटीवी कैमरा सहवर्ती उपकरणों सहित अधिष्ठापित कराया जायेगा। 
उक्त बैठक में पुलिस अधिक्षक नगर, मुख्य विकास अधिकारी, समस्त खण्ड विकास अधिकारी, समस्त सहायक विकास अधिकारी(पं0) एवं जिला परियोजना प्रबन्धक आर0जी0एस0ए0 पंचायतीराज विभाग द्वारा प्रतिभाग किया गया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow