जिलाधिकारी अर्चना वर्मा ने दिये आशाओं की प्रोत्साहन राशि का भुगतान बढाये जाने के निर्देश

Oct 28, 2023 - 20:37
Oct 28, 2023 - 20:41
 0  1.3k
जिलाधिकारी अर्चना वर्मा ने दिये आशाओं की प्रोत्साहन राशि का भुगतान बढाये जाने के निर्देश

 हाथरस।  जिलाधिकारी ने माह अगस्त 2023 की जिला स्वास्थ्य समिति की समीक्षा बैठक में पाया कि आशाओं के औसत भुगतान जनपद की स्थिति राज्य स्तर पर ठीक नही है। जिस पर जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि सभी मदों में आशाओं को उनके द्वारा किये कार्याे के सापेक्ष भुगतान करते हुये आशा औसत भुगतान राज्य स्तर के बराबर लाना सुनिश्चित करें। तत्क्रम स्वास्थ्य विभाग आशाओं को उनके द्वारा किये जाने वाले कार्य के सापेक्ष मिलने वाली धनराशि के रि-ओरियेन्टेशन हेतु मेराथन बैठक की गयी। अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, एन0एच0एम द्वारा अवगत कराया गया है कि जनपद हाथरस में ग्रामीण क्षेत्र में 1243 आशा कार्यकत्री एवं शहरी क्षेत्र में 67 शहरी आशा कार्यकत्री राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अन्तर्गत विभिन्न कार्यक्रमों में कार्य कर रही है। आशा कार्यकत्री को कार्य करने के सापेक्ष 67 मदों में प्रोत्साहन राशि प्रदान किये जाने का प्रावधान है। आशा कार्यकत्रियों को अपने कार्य के सापेक्ष लगभग 6000 प्रोत्साहन राशि प्रदान करने का औसत है, जो कि माह अगस्त 2023 में राज्य में जनपद का औसत भुगतान रू0 5663 एवं माह अप्रैल से अगस्त 2023 तक रू0 4203 व माह सितम्बर 2023 में राज्य में जनपद का औसत भुगतान रू0 5901 एवं माह अप्रैल 2023 से सितम्बर 2023 तक आशा औसत भुगतान रू0 4489 है। आशाओं को मदों में (प्रसव पूर्व देखभाल के पश्चात संस्थागत प्रसव कराने पर रू0 600, पी0एम0एस0एम0 दिवसों में 45 दिनों तक मां एवं नवजात शिशु की देखभाल का सत्यापन ए0एन0एम0/चिकित्सक से कराने पर रू0 500, दो बच्चों के पश्चात स्थायी गर्भनिरोधक पर रू0 1000, शादी के पश्चात 02 साल तक प्रथम बच्चे हेतु अन्तराल पर रू0 500, प्रथम बच्चे से द्वितीय बच्चे में 03 साल का अन्तराल पर रू0 500, आशा द्वारा क्षय रोगी का ट्रीटमेन्ट कराने पर रू0 1000, रोगी प्रतिरोधी रोगियों का इलाज और सहयोग प्रदान करने वाले समुदाय डॉट प्रदाता के लिये प्रोत्साहन राशि रू0 5000, किसी भी संदिग्ध क्षय रोगी को निकटतम स्वास्थ्य केन्द्र पर सेवा दिलाने पर रू0 500, क्षय रोगी को पूर्ण उपचार दिलाने पर रू0 600 आदि) प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाती है। जिलाधिकारी मूहोदया द्वारा बैठक में निर्देशित किया गया कि आगामी माह में जनपद का औसत आशा भुगतान कम से कम रू0 500 और बढाना अपेक्षित है। बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, आर0सी0एच0, जिला कार्यक्रम प्रबन्धक, समस्त प्रभारी चिकित्सा अधिकारी आदि उपस्थिति रहें।

Follow the RNI News channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2Xp81Z

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow