जिला स्वास्थ्य समिति की मासिक समीक्षा बैठक जिलाधिकारी की अध्यक्षता में सम्पन्न
शाहजहाँपुर (आरएनआई) जिलाधिकारी श्री उमेश प्रताप सिंह की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति की मासिक समीक्षा बैठक सम्पन्न हुयी। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं यथा टीकाकारण, लाभार्थियों को दिये जाने वाले भुगतान आदि में अपेक्षित सुधार लाने के निर्देश दिए। डीएम ने जिला स्वास्थ्य समिति की मासिक समीक्षा बैठक दौरान चिकित्साकर्मियों सहित समस्त स्टाफ को टीम भावना के साथ कार्य कर बेहतर स्वास्थ्य सेवाऐं प्रदान करने तथा शासन की योजनाओं के माध्यम से अधिक से अधिक मरीजों को लाभ दिलाने के निर्देश दिए। डीएम ने कहा कि किसी भी योजना में खराब प्रदर्शन होने पर पर संबंधित की जिम्मेदारी तय करते हुए कड़ी कार्यवाही अमल में लाई जायेगी। उन्होने ने शत-प्रतिशत टीकाकरण सुनिश्चित कराने के निर्देश भी दिए। साथ ही संस्थागत प्रस्व हेतु ग्रामीण क्षेत्रों में लोगो को जागरूक करने हेतु भी निर्देशित किया।
डीएम ने 10 दिसम्बर, 2023 से शुरू होने वाले प्लस पोलियो अभियान को लेकर माइक्रो प्लान बनाकर क्रियान्वित करने हेतु निर्देश दिये। विशेष पंजीकरण अभियांन 30 नवम्बर से 01 दिसम्बर तक किये जाने हेतु आशाओं के द्वारा लाभार्थियों को रजिस्टर कर लाभन्वित किये जाने हेतु निर्देशित किया। आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत गोल्डन कार्ड बनाने की प्रगति को लेकर जिलाधिकारी ने कोटादारों से सहयोग लेने हेतु निर्देशित किया। ददरौल, कलान एवं मिर्जापुर, रूटीन इम्यूनाइजेशन में पिछड़े होने पर सुधार के निर्देश दिये। टीकाकरण में कलान, कांट, मदनापुर, मिर्जापुर, निगोही एवं नगर क्षेत्र की खराब प्रगति पर भी नाराजगी व्यक्त करते हुये डीएम ने सुधार हेतु सख्त निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिये। पीएम मातृत्व वंदना योजना में मण्डल स्तर पर 01 स्थान होने पर सराहना की ।
जिला स्वास्थ्य समिति के अंतर्गत आयोजित बैठक में नियमित टीकाकरण, राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम, आयुष्मान भारत अभियान, मातृ स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत संचालित प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम, परिवार कल्याण कार्यक्रम, राष्ट्रीय अंधता निवारण, पी0सी0पी0एन0डी0टी0, परिवार कल्याण कार्यक्रम, क्षय रोग निवारण कार्यक्रम के साथ सभी राष्ट्रीय कार्यक्रमों, योजनाओं तथा गतिविधियों की समीक्षा कर खराब प्रगति वाली योजनाओं में सुधार हेतु निर्देश दिए।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी श्री एसबी सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ आर. के. गौतम, संबंधित प्रभारी चिकित्साधिकारी तथा अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
Follow the RNI News channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2Xp81Z
What's Your Reaction?