जिला स्तरीय मेगा कौशल रोजगार मेला का किया गया आयोजन
मेला में 514 आवेदकों का प्रारंभिक चयन और 354 क़ो दिया गया ऑफर लेटर, विधायक और कलेक्टर द्वारा कम्पनी के प्रतिनिधियों से किया संवाद, विधायक सहित जनप्रतिनिधियों ने चयनित आवेदको को वितरित किये ऑफर लेटर।
गुना (आरएनआई) मध्यप्रदेश शासन के निर्देशानुसार कलेक्टर डॉ सतेन्द्र सिंह के मार्गदर्शन में जिला स्तरीय मेगा कौशल रोजगार मेला का आयोजन जिला पंचायत विश्राम गृह गुना में कौशल एवं रोजगार विभाग के द्वारा आयोजित गया। जिसमें बेरोजगार युवक-युवतियों को निजी क्षेत्र में रोजगार के अवसर उपलब्ध कराये गये ।
कार्यक्रम के स्वागत भाषण में जिला रोजगार अधिकारी श्री बीएस मीना कहा कि इस वर्ष में यह पांचवा रोजगार मेला का आयोजन किया जा रहा है। जैसा कि आप सब जानते हैं, वर्तमान में सार्वजनिक क्षेत्र में रोजगार के सीमित अवसर है तथा युवाओं में कौशल की कमी है इस को दृष्टिगत रखते हुए शासन की मंशा है कि युवाओं में कौशल विकसित कर निजी क्षेत्र में रोजगार उपलब्ध कराये जाये। उल्लेखनीय है कि गुना जिले को आकांक्षी जिले में शामिल किया गया है, जिसके तहत गुना में प्रतिमाह रोजगार मेलों का आयोजन सतत रूप से किया जा रहा है ।
मेले में 514 आवेदकों का प्रारंभिक चयन और 354 क़ो दिया गया ऑफर लेटर..
मेले में 634 बेरोजगार युवक-युवतियों द्वारा ऑनलाइन व ऑफ लाइन पंजीयन कराया गया था। इनमें से 10 कंपनियों द्वारा का 514 आवेदकों का प्रारंभिक चयन और 354 आवेदकों क़ो ऑफर लेटर प्रदान किये गये।
विधायक और कलेक्टर द्वारा कम्पनी के प्रतिनिधियों से किया गया संवाद..
रोजगार मेला के आयोजन के दौरान गुना कलेक्टर डॉ. सतेन्द्र सिंह एवं गुना विधायक पन्नालाल शाक्य द्वारा कंपनी के प्रतिनिधियों से संवाद कर कंपनी के कार्य और चयन प्रक्रिया के बारे में जानकारी प्राप्त की गयी।
विधायक सहित जनप्रतिनिधियों ने चयनित आवेदको को वितरित किये ऑफर लेटर..
रोजगार मेले में विभिन्न कंपनियों द्वारा चयनित आवेदकों को विधायक सहित जनप्रतिनिधियों द्वारा ऑफर लेटर वितरित किए गए और उन्हें बधाई प्रेषित की गयी कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि के रुप में गुना विधायक श्री शाक्य ने कहा कि आप लोग शिक्षित है, आप सभी भारत माता से प्रेम करने का भाव जगाओ ।
भारतीय संस्कृति, सभ्यता, के प्रति प्रेम करो, आज आप लोगों का रोजगार मेला में चयन हुआ है, उन सभी को बहुत-बहुत बधाई। इस दौरान उन्होंने कंपनियों के प्रतिनिधियों से कहा कि चयनित युवाओं को स्थाई रूप से काम पर रखे और उन्हें काम करने के लिए प्रेरित करें ।
इस दौरान कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गुना विधायक पन्नालाल शाक्य, नगर पालिका उपाध्यक्ष धर्म सोनी, विकास जैन, जनप्रतिनिधि रमेश मालवीय, बहादुर सिंह रघुवंशी, पार्षद रामवीर जाटव,राज्यसभा सांसद प्रतिनिधि विक्रम तोमर सहित आईटीआई प्राचार्य नवीन रैकवार, जिला रोजगार अधिकारी बीएस मीना, उद्योग विभाग प्रबंधक आरके जैन, प्रवीण बैसला, सहायक प्रबंधक उद्योग विभाग वासुदेव रावत, जिला प्रबंधक ग्रामीण आजीविका मिशन डीपी कम्ठान सहित बड़ी संख्या आवेदक उपस्थित रहें । कार्यक्रम का संचालन पूर्व शिक्षक श्री केशव दुबे द्वारा किया गया ।
रोजगार मेले में यह कंपनिया रही उपस्थित
इस आयोजन में निजी क्षेत्र की कंपनियां जैसे- नौकरीफाई कॉम ग्वालियर, चेकमेट सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड अहमदाबाद, ईगल सुरक्षा कंपनी शिवपुरी, आई पीएस (एमआरएफ टायर) चेन्नई, एलएनटी कंस्ट्रक्शन गुना, इंडियन एम्पलाई एंड एंप्लॉयमेंट सर्विसेज एजेंसी गुना, भारतीय जीवन बीमा गुना, भारतीय स्टेट बैंक लाइफ इंश्योरेंस गुना, प्रधानमंत्री कौशल विकास केंद्र गुना, आईएल & एफएस गैल गुना सहित कम्पनीयों के प्रतिनिधियों द्वारा ऑफर लेटर प्रदाय किये गये। इस दौरान जिला रोजगार कार्यालय तथा ग्रामीण आजीविका मिशन व आईटीआई का स्टाफ सहयोग के लिये उपस्थित रहें ।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2
What's Your Reaction?