गुना (आरएनआई) जिले में ज्ञान और साहित्य के प्रचार-प्रसार के लिये आज मानस भवन गुना में जिला स्तरीय पुस्तक मेले का शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम का उद्घाटन अपर कलेक्टर अखिलेश जैन द्वारा किया गया।
इस पुस्तक मेले में 16 पुस्तक विक्रेताओं एवं 4 बैग विक्रेताओं ने अपने-अपने स्टॉल्स लगाए हैं। श्री जैन ने स्टॉल पर जाकर विक्रेताओं से चर्चा की एवं निर्देश दिए कि वे पालकों और विद्यार्थियों को अधिकतम सुविधा प्रदान करें ताकि पुस्तकें सभी के लिए सहजता से उपलब्ध हो सकें।
कार्यक्रम में जिला शिक्षा अधिकारी चन्द्रशेखर सिसौदिया, जिला परियोजना समन्वयक ऋषि शर्मा, सहायक संचालक शिक्षा सुश्री प्रेरणा गुप्ता, सहायक संचालक एवं बीईओ सुश्री गरिमा टोप्पो, डाइट प्राचार्य एस.के. वशिष्ठ, एडीपीसी आशीष टाँटिया, जिला खेल अधिकारी सुरेन्द्रपाल सिंह परिहार, संकुल प्राचार्य क्रमांक दो आसिफ खान, नोडल खेल अधिकारी श्री मनोज शर्मा सहित बड़ी संख्या में शिक्षकगण एवं पालकगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम का कुशल संचालन श्री आशीष टांटिया द्वारा किया गया। पुस्तक मेला आगामी दिनों तक आमजन के लिए खुला रहेगा। जिससे जिले में अध्ययन-अध्यापन को और गति मिलने की उम्मीद है।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6X