जिला सनाढय सभा महिला ईकाई द्वारा श्रावण उत्सव मनाने का निर्णय
गुना (आरएनआई) आज दिनांक 28_8 को जिला सनाढय सभा महिला ईकाई की बैठक का आयोजन जिला सनाढ्रय सभा के अध्यक्ष इंजी श्री कृष्ण राजोरिया जी के नेतृत्व मे सनाढय सभा संस्कार भवन पर किया गया ।जिसकी अध्यक्षता महिला ईकाई अध्यक्ष श्रीमती आशा शर्मा ने कि ओर कहा कि गोस्वामी तुलसीदास जंयती एवं वार्षिक उत्सव का त्रिदिवसीय आयोजन जोकि 09/08/2024 से 11/08/2024 तक संस्कार भवन मे होने जा रहा है; उसमे महिला ईकाई द्वारा भी कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है , जैसे श्रावण मास के सुअवसर पर मेहंदी सजाओ श्रावण माह मे चारों ओर हरियाली व्याप्त हो जाती है तो मन मे नयी उमंग ; उत्साह भर जाता है तो इस अवसर पर मोर भी मंदमस्त होकर नृत्य करने लगता है; तो हम महिलाओ ने भी नृत्य; गायन का आयोजन रखा है। भारतीय सनातन संस्कृति के अनुसार लोक गायन शैली पर ।सचिव श्रीमती चिंतामणि शर्मा ने कहा कि हम कार्यक्रमो के माध्यम से समाज ओर देश को भी संदेश देने चाहते है कि सनातन संस्कृति श्रेष्ठ संस्कृति है इसमे सबको बराबरी का अधिकार दिया गया है।समाज द्वारा जिन बालक/बालिकाओं के 10बी एवं 12बी मे वर्ष 2024 मे 90 % से अधिक अंक आये उनको भी सम्मानित करेगा।
महिला ईकाई ने अनेक बिषयो पर चर्चा की ओर देश समाज मे व्याप्त कुरीतियों को दुर करके संस्कारवान समाज के निर्माण की भूमिका पर विचार विमर्श किया।बैठक मै बरिष्ठ उपाध्यक्ष डाॅ ओ पी बिरथरे,उपाध्यक्ष प्रमोद शर्मा, महासचिव शिवदयाल शर्मा, कोषाध्यक्ष रामकिसोर शर्मा, संगठनसचिव पं लखनलाल शास्त्री, सयुंक्तसचिव ललित भारद्वाज,ओ पी शर्मा, हित वल्लभ शर्मा, दिनेश शर्मा,मुन्नालाल शर्मा, वृंदावन अवस्थी, जे पी शर्मा सुरेन्द्र शर्मा ( पिंकी) पं प्रकाश नारायण शर्मा, श्रीमती कुसुम शर्मा , श्रीमती महादेवी पाराशर, श्रीमती माधुरी गोस्वामी ,श्रीमती पूजा नायक,श्रीमती प्रतिभा शर्मा, श्रीमती स्नेह लता शर्मा ,श्रीमती शारदा शर्मा,श्रीमती संध्या कोठारी,श्रीमती संगीता दुबे, श्रीमती लक्ष्मी पाराशर,श्रीमती कमलेश शर्मा,श्रीमती शशि समाधिया,श्रीमती बडन आदि उपस्थित रही।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2
What's Your Reaction?