जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक आयोजित
श्रीमंत माधवराव सिंधिया सिंचाई महत्वपूर्णं परियोजना है, इससे ग्वालियर-चंबल संभाग के क्षेत्र के लोगों को मिलेगा लाभ - श्री सिंधिया
गुना (आरएनआई) केन्द्रीय मंत्री संचार एवं पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्रालय भारत सरकार ज्योतिरादित्य सिंधिया की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट कार्यालय सभागृह में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में प्रदेश के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग एवं गुना जिले के प्रभारी मंत्री गोविंद राजपूत भी उपस्थित रहे।
बैठक के दौरान सीएम राइज स्कूल, क्रांतिवीर तात्याटोपे विश्वविद्यालय गुना, जिला चिकित्सालय गुना के नवीनीकरण निर्माणाधीन कार्य, प्रस्तावित मेडिकल कॉलेज के लिए चिन्हित भूमि, सिंचाई के लिए संचालित परियोजनाएं, श्री माधवराव सिंधिया सिंचाई परियोजना, मल्टी र्स्पोट्स कॉम्पलेक्स, ग्वाल टोरिया परियोजना, पाटई (सिरसी) ग्वालटोरिया बांध, रिंग रोड, अमृत सीवर योजना, ऑडिटोरियम निर्माण, स्पोटर्स काम्प्लेक्स आदि विषयों पर विस्तृत समीक्षा की गई एवं संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये।
सीएम राइज म्याना एवं मारकीमहू का जमीन आवंटित कर प्रस्ताव शासन को भेजा गया है। ग्वालटोरिया परियेाजना का कार्य प्रारंभ हो गया है, जिसमें भूमि संबंधी मुआवजे का निपटारा 25 दिसम्बर तक करने के निर्देश दिये गये हैं। इसी प्रकार पन्हेंटी सिंचाई मध्यम परियोजना के वन भूमि के प्रकरणों का निपटारा 20 दिसम्बर तक किया जाना सुनिश्चित करें। खेजरा अटारी कैलारस का डीपीआर भोपाल प्रस्तावित किया गया है, इसके फॉलोअप करने के निर्देश दिये गये।
श्रीमंत माधवराव सिंधिया सिंचाई महत्वपूर्णं परियोजना है, इससे ग्वालियर-चंबल संभाग के क्षेत्र के लोगों को मिलेगा लाभ - श्री सिंधिया
बैठक में केन्द्रीय मंत्री श्री सिंधिया ने अवगत कराया कि 6650 करोड़ रूपये लागत की श्रीमंत माधवराव सिंधिया सिंचाई परियोजना (धनवाड़ी एवं नैनागढ़) गुना के साथ ही ग्वालियर-चंबल संभाग के लिए भी महत्वपूर्णं परियोजना है। इस योजना के तहत 6 बांध एवं स्टॉप डेम बनाये जायेंगे। इससे ढाई से तीन लाख हेक्टेयर भूमि सिंचित होगी। इसके दो बहुत महत्वपूर्णं बांध धनवाड़ी एवं नैनागढ़ बांध गुना जिले में स्थापित है। दोनों के प्रस्ताव सिंचाई मंत्रालय भोपाल के पास भेजी गयी है। इसका प्रचार-प्रसार कराया जावे।
भू-माफिया एवं राशन माफियाओं के विरूद्ध की जाये सख्त कार्यवाही
बैठक में बैठक में केन्द्रीय मंत्री श्री सिंधिया ने जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन को निर्देश दिए कि जिले में निर्माणाधीन कार्यो को समय सीमा में पूर्ण किया जाये। केन्द्रीय मंत्री श्री सिंधिया ने भू-माफिया एवं राशन माफियाओं के विरूद्ध सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिये। इसके साथ ही लंबे समय से बमोरी में एसडीएम ऑफिस खोलने का प्रस्ताव शासन को भेजा गया है।
गुना में अंबूजा सीमेंट प्लांट स्थापित होने से प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से लोगों को मिलेगा रोजगार
प्रस्तावित सीमेंट प्लांट के संबंध में पूर्णं रूप से जमीन का आवंटित कर प्रस्ताव शासन को भेजा गया है। क्रांतिवीर तात्याटोपे विश्वविद्यालय के संबंध में जमीन भी प्रशासन द्वारा चिन्हित की गयी है। सीएम राइज स्कूल म्याना में स्वीकृत है, इसकी स्वीकृति भी मिलने वाला है। आयुष का अस्पताल 34 करोड़ का स्वीकृत हो चुका है। पासपोर्ट का कार्य 80 प्रतिशत हो चुका है। 20 प्रतिशत आगामी 2 माह में पूर्णं किया जावेगा।
गुना नगर के सौदर्यीकरण से संबंधित प्रोजेक्ट के बारे में समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिये गये। इस दौरान उन्होंने कहा कि गुना नगर की चारों दिशाओं में प्रवेश द्वार की डिजाइन के संबंध में जनप्रतिनिधियों से चर्चा कर थीम बनाकर प्रस्ताव तैयार करें। बैठक के दौरान जनप्रतिनिधियों द्वारा गुना में अमृत सीवर लाइन के संबंध में समस्याओं से अवगत कराया गया। इस दौरान श्री सिंधिया ने निर्देशित किया कि इस कार्य की वार्डवार गुणवत्ता को चैक किया जाये और अभी तक किये गये कार्य की रिपोर्ट प्रस्तुत करें। निर्माण के दौरान क्रम से पहले एक-एक वार्ड का कार्य पूर्णं किया जावे। इस दौरान चिंताहरण मंदिर से लेकर दो खम्बा तक निर्माणाधीन रोड के चौड़ीकरण एवं सौदर्यीकरण के संबंध में निर्देश दिये गये कि यह कार्य गुणवत्तापूर्ण हो यह सुनिश्चित करें साथ ही रोड पर जो बिजली के खम्बे हैं, इस संबंध में पीडब्लयूडी विभाग एमपीईबी को अंडरटेकिंग लेकर खम्बे हटवाये जाने का कार्य शीघ्र पूर्णं करावें।
श्री सिंधिया द्वारा अशोकनगर रेलवे क्रासिंग के लिए मावन एवं सिंगवासा के लिए आरओबी के संबंध में जानकारी दी। समीक्षा बैठक के उपरांत प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया।
इस दौरान विधायक गुना पन्नालाल शाक्य, बमोरी विधायक ऋषि अग्रवाल, बीजेपी अध्यक्ष धर्मेंद्र सिकरवार, पूर्व मंत्री महेन्द्र सिंह सिसोदिया, नगर पालिका गुना अध्यक्ष श्रीमती सविता गुप्ता, नगर पालिका उपाध्यक्ष धर्म सोनी सहित सांसद प्रतिनिधिगण व अन्य जनप्रतिनिधि एवं कलेक्टर डॉ. सतेन्द्र सिंह, पुलिस अधीक्षक संजीव सिंहा, वन मण्डलाधिकारी अक्षय राठौर, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत प्रथम कौशिक, अपर कलेक्टर अखिलेश जैन, अनुविभागीय अधिकारी गुना श्रीमति शिवानी पाण्डे सहित जिला स्तरीय विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?