जिला मुख्यालय से लेकर तहसील मुख्यालय तक11 फरवरी को होगा राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन
हरदोई (आरएनआई) उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के आदेश के अनुक्रम में 11 फरवरी 2023 को मुख्यालय से लेकर तहसील स्तर पर राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। राष्ट्रीय लोक अदालत की तैयारी को लेकर प्री-ट्रायल बैठक आज मा0 न्यायाधीश मोटर दुर्घटना दावा न्यायाधिकरण पीठासीन अधिकारी रविन्द्र कुमार-चतुर्थ की अध्यक्षता में तथा सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरदोई अपर जिला जज सुधाकर दुबे की उपस्तिथि में बैठक की गयी। पीठासीन अधिकारी ने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत में मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण संबंधी याचनाओ का सुलह-समझौते के आधार पर निस्तारण किया जाना है। जिसकी तैयारी को लेकर उन्होने जनपद की समस्त बीमा कम्पनी के अधिवक्ताओं के साथ राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक वादों के निस्तारण हेतु चर्चा की । उन्होंने कहा कि मोटर दुर्घटना प्रतिकर संबंधित पक्षकारों व उनके अधिवक्ताओं को आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत में वादों के निस्तारण से संबंधित सुलहनामा कार्यालय, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, हरदोई में 11 फरवरी से पूर्व या 11 फरवरी को दाखिल करने हेतु अपील भी की।
What's Your Reaction?