गुना (आरएनआई) जिला प्रशासन की पहल पर आज लोगों द्वारा जिला चिकित्सालय गुना में साफ-सफाई अभियान के तहत श्रमदान में सहभागिता की गई। जिला प्रशासन द्वारा नागरिकों से सामूहिक श्रमदान रूप से खिड़कियों एवं रैलिंग की रंगाई-पुताई कार्य के संबंध में अपील की गई थी, जिसके फलस्वरूप आज शहर के नागरिकों द्वारा पूरे उत्साह के साथ इस कार्य में सहभागिता की गई।
आज प्रात: 08:30 बजे जिला चिकित्सालय के ट्रामा सेंटर में शहर के नागरिकों द्वारा रैलिंग एवं खिड़कियों में पेंट कर साफ-सफाई अभियान में योगदान दिया गया। आज इस अवसर पर अनुविभागीय अधिकारी गुना श्रीमति शिवानी पाण्डे, डिप्टी कलेक्टर श्रीमति जिया फातिमा सहित गणमान्य नागरिकों द्वारा भी श्रमदान कर पेंट करने के कार्य में अपना सहयोग दिया गया। वहीं चिकित्सालय की नर्स द्वारा भी स्वप्रेरणा से पेंट करने कार्य किया गया, जिसकी प्रशंसा अपर कलेक्टर द्वारा की गई।
अपर कलेक्टर अखिलेश जैन ने नागरिकों के सहयोग पर आभार व्यक्त करते हुए बताया कि जिला प्रशासन द्वारा जिला चिकित्सालय की सेवाओं को बेहतर करने का प्रयास किया जा रहा है। इसी क्रम में आज जिला चिकित्सालय के ट्रामा वार्ड में नागरिकों द्वारा सामूहिक रूप से रैलिंग आदि पर पेंट का कार्य किया गया। चिकित्सालय में रैलिंग, खिड़कियां, दरवाजे आदि पर पेंट का कार्य दिनांक 01 सितम्बर 2024 को भी जारी रहेगा। उन्होंने शहरवासियों से जिला चिकित्सालय को स्वच्छ बनाने में अपना योगदान देने की अपील की है।
आज इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजकुमार ऋषिश्वर, सिविल सर्जन डॉ. आर.भाटी सहित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी/कर्मचारी एवं शहर के नागरिकजन उपस्थित रहे।
Follow RNI NewsChannel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2