जिला पोषण एवं अभिसरण योजना समिति की बैठक संपन्न

Sep 1, 2023 - 16:58
Sep 1, 2023 - 16:59
 0  432
जिला पोषण एवं अभिसरण योजना समिति की बैठक संपन्न

शाहजहांपुर। (आरएनआई) जिलाधिकारी महोदय की अध्यक्षता में जिला पोषण समिति/ जिला अभिसरण योजना समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार शाहजहांपुर में आहूत की गई। जिला अधिकारी महोदय द्वारा 1 सितंबर 2023 से 30 सितंबर 2023 तक राष्ट्रीय पोषण माह 2023 की 7 थीम 1 प्रभावी स्तनपान व संपूरक आहार 2 स्वस्थ बालक स्पर्धा 3 पोषण भी पढ़ाई भी 4 मेरी माटी मेरा देश 5 मिशन लाइफ के माध्यम से पोषण में सुधार 6 एनीमिया स्तर में सुधार हेतु प्रशिक्षण उपचार व संवाद के प्रभारी क्रियान्वयन हेतु जमीनी स्तर पर काम करने एवं पोषण भी पढ़ाई भी के अंतर्गत समस्त सीडीपीओ एवं मुख्य सेविकाओं द्वारा केंद्र भ्रमण के समय केंद्र पर पढने वाले बच्चों से शाला पूर्व शिक्षा के अवलोकन करने के निर्देश दिए गए ।स्तनपान थीम के अंतर्गत निरीक्षण के समय स्तनपान कराने वाली माता को स्तनपान संबंधी परामर्श प्रदान करें तथा इसके फोटोग्राफ उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए गए ।संभव अभियान के अंतर्गत सैम बच्चों का शत प्रतिशत पंजीकरण ई0 कवच पोर्टल पर ए0एन0एम0 के द्वारा पूर्ण कराया जाए ई कवच पोर्टल पर पंजीकृत बच्चों को मेडिसिन उपलब्ध कराने के साथ-साथ शत प्रतिशत फॉलो अप करने के निर्देश दिए गए। कलान जैतीपुर में शून्य प्रतिशत फॉलो अप पर कड़ा रोष प्रकट किया गया। बाल पिटारा ऐप पर अवशेष 177 आंगनबाड़ी केंद्र द्वारा शत प्रतिशत बाल पिटारा ऐप डाउनलोड कर 3- 6 वर्ष के बच्चों का पंजीकरण कराने के निर्देश दिए गए ।पोषण ट्रैकर एप पर बच्चों की वजन, लंबाई, गृह भ्रमण टेक ,होम राशन, लाभार्थी आधार सत्यापन से बच्चों के पोषण स्तर में सुधार की समीक्षा की गई तथा आंगनबाड़ी केंद्र निर्माण की समीक्षा की जाने पर पाया गया के लोक निर्माण विभाग द्वारा तीन माह में कोई प्रगति नहीं की गई जिस पर जिलाधिकारी द्वारा मुख्य विकास अधिकारी को अग्रिम आवश्यक कार्यवाही कराए जाने के निर्देश दिए गए ।जिला अधिकारी द्वारा समस्त कर्मी को विकासखंड स्तर पर अपने निवास स्थान पर उपस्थित रहने के निर्देश दिए गए। जिला अधिकारी महोदय द्वारा समस्त बाल विकास परियोजना अधिकारी एवं प्रभारी को टी0 एच0 आर0 एवं गृह भ्रमण की फीडिंग बढ़ाए जाने के निर्देश दिए गए। बैठक में उपस्थित आर0बी0एस0 के प्रभारी को प्रतिमाह शत प्रतिशत क्षमता के अनुरूप एन0आर0 सी0 में भर्ती कराई जाने के निर्देश जिलाधिकारी महोदय द्वारा दिए गए ।जिला अधिकारी महोदय द्वारा समस्त बाल विकास परियोजना अधिकारी एवं मुख्य सेविकाओं को क्षेत्र में रहकर विभागीय योजनाओं को गति प्रदान करने के निर्देश दिए गए। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी, जिला विकास अधिकारी आयुष अधिकारी ,जिला समन्वयक मनरेगा, अधिशासी अभियंता विद्युत ,सहायक जिला सूचना अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला उद्यान अधिकारी तथा समस्त बाल विकास परियोजना अधिकारी एवं मुख्य सेविकाएं उपस्थित रहे। बैठक का समापन जिला कार्यक्रम अधिकारी महोदय द्वारा सभी को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए किया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow