गुना (आरएनआई) मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अभिषेक दुबे द्वारा आज "आयुष्मान कार्ड महाभियान" अंतर्गत ग्राम पंचायत हरिपुर में आयुष्मान कार्ड सेन्टरों का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान आयुष्मान कार्ड के लंबित हितग्राहियों की सूची की जानकारी ली गई एवं शेष बचे कार्ड को अभियान के दौरान पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने ग्राम पंचायत को समस्त कार्ड एक टीम के रूप में अलग-अलग बसाहटों में जाकर समय-सीमा में पूर्ण करने के लिये निर्देशित किया। उन्होंने ग्राम पंचायत की टीम द्वारा आयुष्मान कार्ड में किए जा रहे अच्छे कार्य की सराहना भी की।
निरीक्षण के दौरान सीईओ जनपद गुना गौरव खरे, ग्राम पंचायत सचिव, ग्राम रोजगार सहायक एवं अन्य विभागीय अमला उपस्थित रहा।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6X