जिला पंचायत सी.ई.ओ. ने ली ए.पी.सी. की समीक्षा बैठक
गुना (आरएनआई) मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत गुना प्रथम कौशिक द्वारा आज एपीसी की समीक्षा बैठक आयोजित की गई है। बैठक में कृषि विभाग अंतर्गत कृषकों को दी जाने वाली सुविधाओं एवं फसल को लाभ का व्यवसाय बनाने हेतु विभाग द्वारा किये जाने वाले जागरूकता कार्यक्रमों एवं गतिविधियो से अवगत कराया गया। इसी प्रकार उप संचालक उद्यानिकी द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में पौधरोपण एवं वानिकी स्थापित किये जाने तथा शासकीय योजनाओं का आमजन को लाभ दिये जाने संबंधी कार्यों से अवगत कराया गया।
महाप्रबंधक सहकारिता विभाग द्वारा विभाग अंतर्गत शासकीय योजनाओं का पात्र हितग्राहियों को लाभ दिये जाने एवं विभाग अंतर्गत किये जाने वाले कार्यों से अवगत कराया गया। वहीं उप संचालक पशु चिकित्सा सेवाएं गुना द्वारा पशुओं से संबंधित शासकीय योजनाओं का लाभ पात्र हितग्राहियों को दिये जाने वाली कार्यवाही से अवगत कराया गया।
बैठक में सीईओ द्वारा मत्स्य विभाग अंतर्गत किये जाने वाले कार्यों से अवगत कराया गया। जिला अधिकारी मार्कफेड, वेयरहाउस, जिला आपूर्ति अधिकारी, एमपी एग्रो, बीज निगम, कृषि विज्ञान आरोन, कृषि अभियांत्रिकी अधिकारी जिला गुना द्वारा भी अपने-अपने विभाग अंतर्गत किये जाने वाले कार्यों एवं शासन की योजनाओं का लाभ पात्र हितग्राहियों को लाभ दिये जाने संबंधी जानकारी प्राप्त की गई।
बैठक में सहायक संचालक कृषि, उप संचालक उद्यानिकी, महाप्रबंधक सहकारिता विभाग, उप संचालक पशु चिकित्सा सेवाएं गुना, सहायक संचालक मत्स्य, जिला अधिकारी मार्कफेड विभाग, प्रबंधक वेयरहाउस, जिला आपूर्ति अधिकारी, एमपी एग्रो, बीज निगम, कृषि विज्ञान आरोन, कृषि अभियांत्रिकी उपस्थित रहे।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB
What's Your Reaction?