गुना (आरएनआई) मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अभिषेक दुबे द्वारा आज बमोरी विकासखंड में स्थापित म. प्र. राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन अंतर्गत आजीविका भवन में आजीविका गतिविधि के रूप में स्व-सहायता समूहों द्वारा संचालित मसाला एवं दाल एग्रो प्रोसेसिंग यूनिट का भ्रमण किया गया।
इस दौरान उन्होंने उक्त यूनिट में उत्पादित उत्पादों की पैकेजिंग की प्रशंसा की, साथ ही उत्पादों के संबंध में जिला परियोजना प्रबंधक श्रीमती सोनू सुशीला यादव को यूनिट में संलग्न स्व-सहायता समूह सदस्य/स्टॉफ का ड्रेस कोड, वर्तमान उत्पादन को बढ़ाना, लागत एवं लाभ का विश्लेषण, उत्पादों की मार्केटिंग हेतु स्थानीय व्यापारी संघ के साथ मीटिंग उत्पादों की गुणवत्ता व ब्रांड प्रमोशन एवं पैकेजिंग के सम्बन्ध में निर्देशित किया गया।
भ्रमण के दौरान अनुविभागीय अधिकारी बमोरी श्रीमती शिवानी पाण्डे, सहायक यंत्री बमोरी सुश्री दीपा तोमर, लघु उद्यमिता विकास सुयश मसीह, विकासखंड प्रबंधक नीलिमा विजयवर्गीय सहित मिशन टीम के सदस्यगण उपस्थित रहे।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6X