जिला पंचायत सीईओ ने की पीएचई विभाग के कार्यों की समीक्षा
गुना (आरएनआई) मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत प्रथम कौशिक द्वारा जिला पंचायत सभाकक्ष में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग अन्तर्गत संचालित योजनाओं की समीक्षा बैठक ली गई।
सीईओ द्वारा सर्वप्रथम एकल योजना की 427 एवं ओवरलेप समूह की 274 योजनाओं की समीक्षा करते हुए कार्य पूर्ण हेतु शेष योजनाओं को का कार्य मार्च 2025 से पूर्व पूर्ण करने के निर्देश दिये गये। सीईओ श्री कौशिक द्वारा जल जीवन मिशन अन्तर्गत स्वीकृत 818 योजनाओं में से प्रगतिरत योजनाओं का कार्य समय-सीमा में पूर्ण कराते हुए पंचायतों को हस्तांतरित कराने के निर्देश कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी गुना को दिये गये। उन्होंने एकल योजना अन्तर्गत नल कनेक्शन हेतु शेष 4919 का कार्य पूर्ण मार्च 2025 से पूर्व पूर्ण करने के निर्देश भी दिये। साथ ही जल जीवन मिशन अन्तर्गत एफएचटीसी की प्रगति की समीक्षा करते हुए शेष 15263 एफएचटीसी के कार्यों को भी पूर्ण कराने के निर्देश दिये। समीक्षा के दौरान मेसर्स संजय शर्मा द्वारा वर्ष 2021-22 में स्वीकृत कार्यों को पूर्ण नहीं किये जाने के कारण संबंधित फर्म को कारण बताओ सूचना पत्र जारी करने के निर्देश दिये गये।
सीईओ द्वारा जल जीवन मिशन अन्तर्गत पाईप लाईन बिछाने के कार्य हेतु तोड़ी गई सीसी रोड के रेस्टोरेशन के लिये शेष 350 मीटर रोड का रेस्टोरेशन पूर्ण करने के निर्देश दिये गये। उन्होंने निर्देशित किया कि ऐसी ग्राम पंचायतें जहां नल-जल योजना हस्तांतरित कर दी गई है किन्तु हर-घर जल सर्टीफाईड नहीं है उनका चयन किया जावे तथा हस्तांतरित योग्य योजनाओं को शीघ्र संबंधित ग्राम पंचायतों को हस्तांरित कराया जावे। उन्होंने निर्देशित किया कि जिन योजनाओं में तकनीकी समस्या आ रही है उनका निराकरण कराते हुए योजनाओं के लंबित कार्य समय-सीमा में पूर्ण करावें। सीईओ द्वारा जीओआई फंकस्नलटी अऐसमेंट के 22 ग्रामों का स्थल भ्रमण कर सर्वे कराने के निर्देश कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग गुना को दिये गये।
बैठक में मुकुल भटनागर कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग गुना, गौरव यादव मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत आरोन,मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत बमोरी, अमित सोनी प्रभारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत चांचौड़ा, गौरव खरे मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत गुना, श्रीमती मोनिका झारिया मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत राघौगढ़, सहायक यंत्री, उपयंत्री एवं विभागीय अमला सहित संबंधित ठेकेदार उपस्थित रहे।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6X
What's Your Reaction?