गुना (आरएनआई) आज जिला पंचायत गुना के सभाकक्ष में ‘राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस’ का आयोजन किया गया है। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष अरविन्द धाकड़, कलेक्टर किशोर कुमार कन्याल, सीईओ जिला पंचायत अभिषेक दुबे द्वारा अपने-अपने उद्बोधन से कार्यक्रम को संबोधित किया गया। कार्यक्रम के दौरान ‘पंचायत राज दिवस विशेष’ के नाम से कुछ वीडियो, छायाचित्र, जन-जागरुकता संबंधी बिन्दुओं को भी प्रदर्शित किया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष अरविन्द धाकड़ द्वारा अपने उद्बोधन में कहा गया कि ग्रामीण क्षेत्रों में विकास के निरंतर प्रयास किये जा रहे हैं। साथ ही ग्रामों में आवश्यकतानुसार गतिविधियों का चयन कर उनका क्रियान्यन कराया जा रहा है, जिससे ग्रामीणजनों की स्थानीय मूलभूत समस्याओं का निराकरण करते हुए उनके जीवन स्तर को बेहतर बनाने में और अधिक सार्थक परिणाम प्राप्त किये जा सकें। इसी प्रकार वर्तमान समय में पानी की बढ़ती समस्या को दृष्टिगत रखते हुए भू-जल स्तर को बढ़ाने हेतु ग्रामीण क्षेत्र के स्कूलों, पंचायत भवनों, आंगनबाड़ी भवनों सहित सभी निजी एवं शासकीय भवनों में वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम का निर्माण कराया जा रहा है।
कलेक्टर श्री कन्याल द्वारा कहा गया कि राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन जिला गुना द्वारा स्व-सहायता समूह सदस्यों को आत्मनिर्भर बनाने हेतु कई सार्थक प्रयास किये जा रहे हैं। इसी क्रम में मध्यप्रदेश-डे ग्रामीण आजीविका मिशन अन्तर्गत गठित स्व-सहायता समूह के सदस्यों को गौबिष्ठ से बने दीपक, प्रतिमा आदि बनाने हेतु प्रशिक्षित कर उन्हें आत्मनिर्भर बनाने में कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा, हमें किसी भी कार्य की शुरुआत लक्ष्य निर्धारित करके करनी चाहिए, जिससे निर्धारित समय-सीमा में कार्य के बेहतर परिणामों को प्राप्त किया जा सके। कलेक्टर श्री कन्याल ने बताया कि गहराते जल संकट को देखते हुए ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र के स्कूलों, पंचायत भवनों, आंगनबाड़ी भवनों आदि सभी निजी एवं शासकीय भवनों में वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम का निर्माण कराया जा रहा है। इसी क्रम में कुल शासकीय भवनों में वाटर हार्वेस्टिंग के कार्य पूर्ण भी किये जा चुके हैं। कलेक्टर द्वारा सभी उपस्थितजनों को अवगत कराया गया कि हम सबको मिलकर ‘विकसित गुना’ की अवधारणा को लेकर कार्य करना है।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीईओ जिला पंचायत श्री दुबे द्वारा अपने उद्बोधन में कहा कया कि जिले में ग्रामीण क्षेत्रों का सतत् विकास किये जाने हेतु ग्रामीण विकास विभाग संकल्पित है। पानी सेहजने से लेकर महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने तक जिले में चहुंमुखी विकास के आयाम स्थापित किये जा रहे हैं। इसी क्रम में ग्रामीणजनों को ग्रामीण विकास विभाग की योजनाओं का लाभ प्रदान किया जा रहा है। साथ ही उनके जीवन स्तर पर को और बेहतर बनाने की दिशा में भी निरंतर प्रयास किये जा रहे हैं।
इस अवसर पर गुना जिले में किए गए विकास कार्यों का प्रस्तुतीकरण एवं उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी/कर्मचारियों को प्रमाणपत्र भेंटकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन राजेश शर्मा उपयंत्री जनपद पंचायत आरोन द्वारा किया गया तथा आभार व्यक्त गौरव खरे मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत गुना द्वारा किया गया। इस अवसर पर जिला पंचायत एवं जनपद पंचायतों के अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6X