जिला पंचायत अध्यक्ष प्रेमवती ने अशोक रावत के पक्ष जनसभा कर मांगा समर्थन
कछौना, हरदोई (आरएनआई) भाजपा प्रत्याशी अशोक रावत के समर्थन में जिला पंचायत अध्यक्ष प्रेमावती पीके वर्मा ने शनिवार को ग्राम सभा कलौली, ग्राम सभा गौसगंज, ग्राम सभा निर्बलपुर में नुक्कड़ सभा कर मोदी योगी को मजबूत करने के लिए भाजपा प्रत्याशी अशोक रावत को काफी मतों से जिताने की अपील की मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष प्रेमावती पीके ने कहा मोदी योगी के नेतृत्व में देश विकसित राष्ट्र की ओर अग्रसर हो रहा है जन कल्याणकारी योजना का लाभ सीधे पात्र व्यक्तियों को मिला रहा है बिचौलिए दूर-दूर तक नजर नहीं आ रहे हैं ज्यादातर योजनाओं में महिलाओं के नाम पर उन्हें लाभ दिया महिला सशक्तिकरण में कदम उठाया आज महिलाएं पुरुषों से कदम से कदम मिलाकर राष्ट्र के निर्माण में अहम भूमिका निभा रहे हैं लोकसभा प्रभारी रामनिवास यादव ने कहा भाजपा सरकार सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास का कार्य कर रही है लोकसभा आयोजक अशोक सिंह, विधानसभा प्रभारी अभय शंकर शुक्ला , प्रदेश कार्य समिति सदस्य युवा नेता संचित अग्रवाल, जिला मंत्री अजय शुक्ला, मंडल अध्यक्ष मदन राठौड़, मंडल अध्यक्ष हर्षवर्धन, सेवानिवृत्त शिक्षक बाबूराम कनौजिया ने पार्टी की नीतियों के बारे में बताया भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में ज्यादा से ज्यादा मतों से जिताने की अपील की जिससे क्षेत्र का चहुंमुखी विकास हो इस कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य पूजा पटेल, डॉक्टर प्रत्युष बिपुल , सामाजिक कार्यकर्ता युवा नेता रवीश कुमार सिंह टिंकू, पूर्व ग्राम प्रधान श्याम सिंह, राज बहादुर सिंह, पूर्व जिला पंचायत सदस्य सुरेश कुमार सिंह, पूर्व नगर अध्यक्ष पति जगदीश गुप्ता, ग्राम प्रधान कहली राजू गुप्ता, प्रबंधक ज्ञाना स्कूल श्याम जी, ग्राम प्रधान तेरवा दहिंगवा राजेश कुमार सिंह, योगेश कुमार योगी , ग्राम प्रधान पति निर्मलपुर पवन कुमार सिंह, वरिष्ठ भाजपा नेता ब्रह्म कुमार सिंह, गोविंद फौजी, मोहित सिंह संचालक लालाराम गैस एजेंसी , जिला पंचायत विजय पासी, जिला पंचायत प्रतिनिधि बेहंदर रंजीत वर्मा, डॉक्टर आनंद कुमार, गगन वर्मा , दीवारकर सिंह बबलू, रविंद्र कुमार सिंह, अध्यक्ष मत्स्यजीवी सहकारी समिति संतोष कुमार , ग्राम रोजगार सेवक विदुर कुमार, ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य, ग्राम पंचायत सदस्य, भाजपा कार्यकर्ता सहित आदि क्षेत्र वासी मौजूद रहे।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2
What's Your Reaction?