जिला पंचायत अध्यक्ष ने किया विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान का शुभारंभ
हरदोई (आरएनआई)विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान एवं दस्तक अभियान का शुभारंभ मंगलवार को जिला पंचायत अध्यक्ष प्रेमावती ने नया गाँव, मुबारकपुर स्थित सौ शैय्या चिकित्सालय में फीता काटकर किया । इसके साथ ही जिला पंचायत अध्यक्ष ने अभियान में लगे एंटीलार्वा छिड़काव, फॉगिंग और प्रचार-प्रसार वाहनों को भी हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष ने अभियान में लगे सहयोगी विभागों और जनसमुदाय से अभियान को सफल बनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि सभी के सहयोग से ही यह अभियान सफल हो सकता है। इस मौके पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. रोहताश कुमार ने कहा कि तीन से 31 अक्टूबर तक विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान एवम 16 से 31 अक्टूबर तक दस्तक अभियान चलेगा। दस्तक अभियान के तहत आशा और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता घर-घर जाकर लोगों को संचारी रोगों से बचाव के लिए जागरूक करेंगी। इसके साथ ही बुखार, टीबी के संभावित लक्षण वाले व्यक्तियों, खांसी-जुकाम से पीड़ित व्यक्तियों,कुपोषित बच्चों, फाइलेरिया, काला-जार एवं कुष्ठ रोग के व्यक्तियों की पहचान कर लाइन लिस्टिंग करेंगी। इसके साथ ही वह घरों के भीतर मच्छरों के स्रोत का पता लगाएंगे। जिन घरों के भीतर मच्छर का लार्वा पाया जाएगा उसकी सूचना ब्लॉक मुख्यालय पर देंगी उसके अनुसार आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने कहा कि सभी विभाग उनके द्वारा की जाने वाली गतिविधियों को माइक्रोप्लान के अनुसार संपादित करें । इस मौके पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय के अधिकारी, कर्मचारी, यूनिसेफ और स्वयंसेवी संस्था पाथ के प्रतिनिधि मौजूद रहे।
What's Your Reaction?