जिला पंचायत अध्यक्ष द्वारा स्वयं ट्रैक्टर चलाकर जल संरक्षण संवर्धन अभियान में किया सहयोग
ग्राम पंचायत बालाभेंट में 22 लाख रूपये की लागत का नवीन तालाब का जिपं अध्यक्ष अरविंद धाकड द्वारा किया गया भूमिपूजन
![जिला पंचायत अध्यक्ष द्वारा स्वयं ट्रैक्टर चलाकर जल संरक्षण संवर्धन अभियान में किया सहयोग](https://www.rni.news/uploads/images/202406/image_870x_666317cec2973.jpg)
गुना (आरएनआई) म.प्र.शासन पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग भोपाल के निर्देशानुसार एवं कलेक्टर डॉ. सतेन्द्र सिंह जिला गुना के निर्देशन एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत प्रथम कौशिक के मार्गदर्शन में जल गंगा संर्वधन अभियान दिनांक 05 जून 2024 से 16 जून 2024 तक चलाया जा रहा है।
इसी क्रम में जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत जनपद पंचायत राघौगढ़ अंतर्गत ग्राम पंचायत बालाभेंट में 22 लाख रूपये की लागत का नवीन तालाब का भूमिपूजन जिला पंचायत अध्यक्ष अरविंद धाकड़ द्वारा किया गया एवं मौके पर कार्य प्रारंभ हुआ।
इस दौरान आदर्श ग्राम पंचायत भुलाएं में जिला पंचायत अध्यक्ष अरविंद धाकड़ द्वारा स्वयं ट्रैक्टर चलाकर जल संरक्षण संवर्धन अभियान में सहयोग किया एवं ग्रामवासियों को जल संरक्षण के प्रति जागरूक किया।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2
What's Your Reaction?
![like](https://www.rni.news/assets/img/reactions/like.png)
![dislike](https://www.rni.news/assets/img/reactions/dislike.png)
![love](https://www.rni.news/assets/img/reactions/love.png)
![funny](https://www.rni.news/assets/img/reactions/funny.png)
![angry](https://www.rni.news/assets/img/reactions/angry.png)
![sad](https://www.rni.news/assets/img/reactions/sad.png)
![wow](https://www.rni.news/assets/img/reactions/wow.png)