सुलतानपुर- जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा अंकारीपुर, दूबेपुर स्थित ई0वी0एम0/वी0वी0 पैट वेयर हाउस(स्ट्रांग रूम) का किया गया त्रैमासिक निरीक्षण
सुलतानपुर (आरएनआई) मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उ0प्र0 लखनऊ द्वारा दिये गये निर्देश के क्रम में जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी कृत्तिका ज्योत्स्ना द्वारा सुलतानपुर - रायबरेली रोड पर स्थित अंकारीपुर, दूबेपुर में ई0वी0एम0 एवं वी0वी0 पैट वेयर हाउस का मार्च, 2024 के त्रैमासिक निरीक्षण (वेयर हाउस खोलकर आन्तरिक निरीक्षण) किया गया। निरीक्षण के दौरान मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे। उक्त वेयर हाउस में विधान सभा क्षेत्र-सुलतानपुर, सदर, लम्भुआ, कादीपुर निर्वाचन क्षेत्र की ई0वी0एम0/वी0वी0 पैट मशीने संरक्षित हैं।
जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी महोदया द्वारा ई0वी0एम0 व वी0वी0 पैट वेयर हाउस/स्ट्रांग रूम निरीक्षण के दौरान सभी सम्बन्धित अधिकारियों को दिशा निर्देश दिये गये। उन्होंने कहा कि वेयर हाउस की सभी खिड़कियॉ व दरवाजे बन्द होने चाहिये। उन्होंने सम्बन्धित को निर्देशित करते हुए कहा कि सुरक्षा के दृष्टिगत स्ट्रांग रूम की सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाय। निरीक्षण के पश्चात स्ट्रांग रूम को शील्ड कर चाभियॉ कोषागार में जमा करा दी जाय।
इस अवसर पर पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर शिवम मिश्रा, जिला पंचायतराज अधिकारी अभिषेक शुक्ला, एईएमआई मंगल यादव, समाजवादी पार्टी प्रतिनिधि बब्बन प्रसाद यादव, समाजवादी पार्टी प्रतिनिधि डॉ0 हरीराम यादव, भारतीय जनता पार्टी प्रतिनिधि विश्वनाथ यादव, अपना दल जिला अध्यक्ष अविनाश पटेल, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस प्रतिनिधि मो0 कमर खान, आम आदमी पार्टी प्रतिनिधि अनिल कोरी, बहुजन समाज पार्टी दर्शन, अपना दल प्रतिनिधि राजकुमार शर्मा, शी0पी0आई0 शशांक पाण्डेय सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।
Follow the RNI News channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2Xp81Z
What's Your Reaction?