जिला जज व जिलाधिकारी ने किया संप्रेक्षण गृह का संयुक्त निरीक्षण
![जिला जज व जिलाधिकारी ने किया संप्रेक्षण गृह का संयुक्त निरीक्षण](https://www.rni.news/uploads/images/202411/image_870x_6746dd1a1548b.jpg)
हरदोई (आरएनआई)आज जिला जज संजीव शुक्ला व जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने बाल संप्रेक्षण गृह का संयुक्त निरीक्षण किया। उन्होंने बाल गृह में रहने वाले किशोरों से विभिन्न मुद्दों पर संवाद किया। तत्पश्चात उन्होंने पुस्तकालय की व्यवस्थाओ को देखा। खेल के मैदान के निरीक्षण के दौरान उन्होंने मैदान को और अधिक व्यवस्थित करने व किशोरों के लिए रचनात्मक गतिविधियां आयोजित करने के निर्देश दिए। रसोई घर के निरीक्षण में उन्होंने वहाँ की व्यवस्थाएं देखी तथा मेन्यु के अनुसार किशोरों को पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। इस अवसर पर जिला प्रोबेशन अधिकारी संजय निगम व अधीक्षक संप्रेक्षण गृह सौरभ पाठक आदि उपस्थित रहे।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2
What's Your Reaction?
![like](https://www.rni.news/assets/img/reactions/like.png)
![dislike](https://www.rni.news/assets/img/reactions/dislike.png)
![love](https://www.rni.news/assets/img/reactions/love.png)
![funny](https://www.rni.news/assets/img/reactions/funny.png)
![angry](https://www.rni.news/assets/img/reactions/angry.png)
![sad](https://www.rni.news/assets/img/reactions/sad.png)
![wow](https://www.rni.news/assets/img/reactions/wow.png)