जिला जज, जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने किया जेल का संयुक्त निरीक्षण
![जिला जज, जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने किया जेल का संयुक्त निरीक्षण](https://www.rni.news/uploads/images/202409/image_870x_66f2c4a5a435c.jpg)
हरदोई ( आरएनआई)जिला जज राजकुमार सिंह, जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह और पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने जिला कारागार का संयुक्त निरीक्षण किया। उन्होंने बैरकों में जाकर कैदियों से बात कर जेल की व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली। जिला जज ने कैदियों से उनके पास वकील की उपलब्धता के बारे में पूछा और कहा कि यदि किसी कैदी के पास वकील न हो तो उसको वकील उपलब्ध कराया जाये। जिलाधिकारी ने जेल अधिकारियों को निर्देश दिए कि जेल में मानक अनुरूप भोजन आदि की व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएं। कैदियों को रचनात्मकता से जोड़ा जाये। बीमार कैदियों का अच्छा इलाज कराया जाये। पुलिस अधीक्षक ने जेल में सुरक्षा व्यवस्था को चाक चौबंद रखने के निर्देश दिए। इस अवसर पर जेल अधीक्षक एससी त्रिपाठी व जिला सूचना अधिकारी संतोष कुमार आदि उपस्थित रहे।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2
What's Your Reaction?
![like](https://www.rni.news/assets/img/reactions/like.png)
![dislike](https://www.rni.news/assets/img/reactions/dislike.png)
![love](https://www.rni.news/assets/img/reactions/love.png)
![funny](https://www.rni.news/assets/img/reactions/funny.png)
![angry](https://www.rni.news/assets/img/reactions/angry.png)
![sad](https://www.rni.news/assets/img/reactions/sad.png)
![wow](https://www.rni.news/assets/img/reactions/wow.png)