जिला अस्पताल में उपचार में बरती लापरवाही से बच्चे की मौत, शव ले जाने नही मिली एंबुलेंस,181 पर भी की शिकायत!

Sep 17, 2024 - 20:11
Sep 17, 2024 - 20:13
 0  2.2k

गुना (आरएनआई) जिला अस्पताल में इलाज में लगातार लापरवाही देखने को मिल रही है आए दिन ऐसे मामले मीडिया को देखने मिल रहे हैं जिसमें नर्स और डॉक्टरों की लापरवाही द्वारा कई लोगों की जान चली गई है। लेकिन इसके बाद भी जिला अस्पताल का रवैया सुधरने का नाम नही ले रहा हैं। आज भी ऐसा ही एक मामला सामने आया हैं, जिसमे बीती रात मकसूदनगढ़ निवाड़ी सोनू मोगिया अपने बच्चों को जिला अस्पताल में इलाज के लिए आया था, उसे नर्सों ने इलाज के नाम पर सिर्फ उसे बिस्तर पर लिटाकर आक्सीजन लगाई और जाकर सो गई, जबकि उस दौरान उसे किसी भी प्रकार ट्रीटमेंट नही दिया गया। बच्चे की तबियत बिगाड़ते देख परिजन सिस्टर को जगाते रहे पर नर्सों की लापरवाही देखने को मिली। जिसमें छोटे मासूम बच्चे का इलाज भी सही तरीके से नहीं हुआ और मौत की आगोश में असमय चला गया। 

वही मीडिया के सामने परिजनों ने आरोप लगाया कि बच्चे का इलाज ही नही किया गया,न उसको बचाने इंजेक्शन लगाए,जिससे उसकी मौत हो गई। उन्होंने मीडिया के सामने कहा कि उसे बच्चे के शव को ले जाने एंबुलेंस भी नही मिली,जिसको लेकर 181 पर भी फोन लगाकर शिकायत की थी।

बच्चे की मौत के मामले में मीडिया से प्रबंधन ने जानकारी में बताया कि मामले की जांच करवाई जाएगी जो भी दोषी होगा उसे सजा मिलेगी।

Follow    RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow