जिन प्रखर ने बांके बिहारी कॉरिडोर के लिए 510 करोड़ रुपये दान का दिया शपथपत्र, उनके यहां ED का छापा क्यों
प्रखर गर्ग ईडी का छापा पड़ने के बाद फरार हैं। प्रखर गर्ग पहली बार तब सुर्खियों में आए, जब उन्होंने बांके बिहारी मंदिर के कॉरिडोर के लिए 510 करोड़ रुपये एकत्र करने का हाईकोर्ट में शपथ पत्र दिया था।
आगरा (आरएनआई) दो दर्जन से ज्यादा मुकदमों में फंसे बिल्डर प्रखर गर्ग ने अपनी छवि बदलने के लिए मंदिरों का सहारा लिया। मथुरा के बांके बिहारी मंदिर के प्रस्तावित कॉरिडोर का मामला हाईकोर्ट में चला तो उसने 510 करोड़ रुपये देने का शपथपत्र दाखिल कर सुर्खियां बटोरीं। मथुरा के मंदिरों से जुड़कर वह इनसे जुड़े प्रतिष्ठित लोगों के बीचबचाव से अपने मामलों को निपटाने की कवायद में लगा रहा। ईडी के छापे के बाद वह फरार हैं।
बीते कुछ सालों से मंदिरों के शिलान्यास, जीर्णोद्धार के काम से जुड़कर सुर्खियां बटोर रहे बिल्डर प्रखर गर्ग के खिलाफ धोखाधड़ी के मामले दर्ज हैं। हरीपर्वत थाने में प्रोफेशनल बैटरी और सोलर व्यापारी अरुण सोंधी ने मुकदमा दर्ज कराया था। मुकदमे के अनुसार, 5 करोड़ की डील में प्रखर ने पैसे नहीं दिए।
द्वारिकापुरम की संपत्ति 1.55 करोड़ में बेच दी। प्रखर गर्ग के दिए चेक बाउंस हो गए। उनकी रकम अटक गई। वर्ष 2020 में एमजी रोड की संपत्ति में 2.16 करोड़ रुपये हड़पने के आरोप लगे। प्रखर गर्ग के कर्मचारी ने भी एक करोड़ की ठगी के आरोप लगाए। नौ करोड़ की धोखाधड़ी का केस उसके खिलाफ दर्ज है। चेक बाउंस और धोखाधड़ी के मामले ही ज्यादा हैं।
ट्रांसपोर्ट नगर के बैटरी कारोबारी अरुण सौंधी ने भी प्रखर गर्ग पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया था। इस मामले में नौ अक्टूबर को थाना हरीपर्वत में मुकदमा दर्ज किया गया। इसमें प्रखर गर्ग, उसकी पत्नी राखी गर्ग के अलावा सतीश गुप्ता, सुमित कुमार व मुकेश कुमार को नामजद किया। इसमें 9 करोड़ से अधिक की धोखाधड़ी का आरोप लगाया गया। मुकदमे के अनुसार, कमला नगर में जी होटल के द्वितीय व तृतीय तल को खरीदने का साैदा किया गया था। मुकदमा दर्ज होने की जानकारी पर प्रखर गर्ग फरार हो गए। थाना हरीपर्वत के प्रभारी निरीक्षक का कहना है कि पुलिस विवेचना कर रही है। नामजदगी के साथ अन्य लोगों के नाम भी सामने आए हैं। इनको नोटिस देकर बयान लिए जाने की तैयारी है। इससे पहले एक मुकदमा वर्ष 2021 में थाना हरीपर्वत में दर्ज हुआ था। इसमें पुलिस विवेचना कर आरोप पत्र कोर्ट में दाखिल कर चुकी है। इसमें भी प्रखर गर्ग के साथ उनकी पत्नी राखी और दो अन्य को आरोपी बनाया गया। धोखाधड़ी और रकम हड़पने के आरोप लगाए गए।
हरीपर्वत पुलिस ने नवंबर 2022 में चेक बाउंस के मामले में प्रखर गर्ग को जेल भेजा था। बाग फरजाना के अधिवक्ता अनुराग गुप्ता ने बिल्डर के खिलाफ हरीपर्वत थाने में धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया। आरोपी ने अधिवक्ता को चेक दिया था। यह बाउंस हो गया था। मामले में गैर जमानती वारंट जारी होने पर गिरफ्तार किया था। बाद में तबीयत खराब होने पर प्रखर गर्ग को एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था। मगर, पुलिस ने उनको जेल भेजा था। थाना हरीपर्वत के प्रभारी निरीक्षक आलोक कुमार सिंह ने बताया कि आरोपी बिल्डर प्रखर गर्ग के खिलाफ वर्तमान में थाना हरीपर्वत में चेक बाउंस के दो मामलों में गैर जमानती वारंट जारी हैं। वहीं मुकदमों के मामले में विवेचना चल रही है।
प्रखर गर्ग के खिलाफ वर्ष 2019 से 2023 तक 138 एनआई एक्ट के 21 मामले दर्ज हुए। इनमें से कई मामले अब भी विचाराधीन चल रहे हैं। इसमें बिल्डर पर रकम लेकर चेक देने के आरोप लगाए गए। चेक बैंक में लगाने पर बाउंस हो गए।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2
What's Your Reaction?