जामनेर थाना क्षेत्र से अपहृत नाबालिग बालिका दस्‍तयाब

बालिका का अपहरण कर उससे दुष्‍कर्म का आरोपी भी पुलिस गिरफ्त में

Apr 14, 2023 - 19:17
Apr 14, 2023 - 19:17
 0  1.7k
जामनेर थाना क्षेत्र से अपहृत नाबालिग बालिका दस्‍तयाब

गुना। पुलिस अधीक्षक के निर्देश एवं एसडीओपी धरनावदा विवेक अष्‍ठाना के मार्गदर्शन में जिले के जामनेर थाना पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र से विगत  09 अप्रैल 2023 को एक नाबालिग बालिका के अपहरण के मामले में सक्रियता से कार्यवाही कर अपहृता को आज 14 अप्रैल को दस्‍तयाब कर जिसका अपहरण कर उससे दुष्‍कर्म के आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।

उल्लेखनीय है कि 09 अप्रैल 2023 को अपनी 17 वर्षीय नाबालिग लड़की के घर से कहीं गायब हो जाने की रिपोर्ट पीडि़ता की मां द्वारा 09 अप्रैल 2023 को जामनेर थाने पर दर्ज कराई गई थी, जिसकी रिपोर्ट पर से थाने पर अपराध क्रमांक 127/23 धारा 363 भादवि का कायम कर विवेचना में लिया गया था।

पुलिस द्वारा प्रकरण की अपहृता की सघनता से तलाश की गई और इसके लिए अपने मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया तथा पुलिस के तकनीकि संसाधनों की मदद लेकर अपहृता की तलाश में सघन दविशें दी गईं, जिसके परिणाम स्वरुप जामनेर थाना पुलिस द्वारा आज  14 अप्रेल 2023 को अपहृत बालिका को दस्‍तयाब कर उसके परिजनों को सौंप दिया गया।

अपहृत नाबालिग बालिका द्वारा दस्‍तयाबी पर पुलिस को अपने कथनों में बताया कि चांचौडा थाना क्षेत्र के ग्राम ककरूआ निवासी अरूण मीना उसे बहला फुसलाकर अपने साथ ले गया था और जिसने उसकी मर्जी के बिना उसके साथ जबरदस्‍ती गलत काम किया गया, जिसके कथनों के आधार पर आरोपी अरूण मीना के विरूद्ध प्रकरण में धारा 366, 376, 376(2)(N) भादवि एवं 5/6 पोक्‍सो एक्‍ट इजाफा कर जामनेर थाना पुलिस द्वारा प्रकरण के आरोपी अरूण मीना की सघनता से तलाश की गई और आज दिनांक 14 अप्रैल को ही आरोपी अरूण पुत्र मंटीलाल मीना उम्र 19 साल निवासी ग्राम ककरूआ थाना चांचौडा को उसके गांव ककरूआ से गिरफ्तार कर लिया गया है।

जामनेर थाना पुलिस की इस कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक दिलीप राजौरिया, उप निरीक्षक अंजना चंदेल (थाना धरनावदा), सउनि महेन्द्र सिह सेंगर, सउनि राजेश कुमार भिलाला, आरक्षक धर्मेन्द्र रावत, आरक्षक शिवकुमार निगम, आरक्षक बलभद्र सिह चौहान, आरक्षक जितेन्द्र मीणा, आरक्षक सोबरन सिह एवं सायबर सेल से आरक्षक कुलदीप भदौरिया की सराहनीय भूमिका रही है।

इस टीम को गुना पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सगर की ओर से, उदघोषित इनाम राशि 10 हजार रूपये से पुरूष्‍कृत किया जा रहा है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0