जाटपुरा स्कूल से किताबों के बंडल चोरी का आरोपी गिरफ्तार, आरोपी से किताबों के बंडल बरामद
गुना (आरएनआई) कोतवाली थाना प्रभारी निरीक्षक अनूप कुमार भार्गव एवं उनकी टीम द्वारा शहर के जाटपुरा माध्यमिक विद्यालय से छात्रों की किताबों के बंडल चोरी के आरोपी को गिरफ्तार कर, किताबों के बंडल बरामद किए गए हैं ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जनपद शिक्ष केंद्र गुना के पुस्तक प्रभारी बीएसी लालराम जाटव द्वारा गुना कोतवाली में रिपोर्ट करते हुए बताया था कि वर्ष 2024-25 हेतु अलग-अलग कक्षाओं के छात्रों को प्रदाय किये जाने वाली शासकीय पुस्तकों के बंडल, जो कि जाटपुरा माध्यमिक विद्यालय गुना के कक्षों में रखे हुऐ थे,23 मई को कोई अज्ञात व्यक्ति स्कूल की खिड़की के सरिया तोड़कर पुस्तकों के कुछ बंडल चोरी कर ले गया है । जिस पर से पुस्तकों के बंडल चोरी के अज्ञात आरोपी के विरुद्ध गुना कोतवाली में अपराध क्रमांक 604/24 धारा 379 भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था ।
स्कूल से पुस्तकों के बंडल चोरी के उपरोक्त प्रकरण में गुना कोतवाली पुलिस द्वारा सघनता से कार्यवाही करते हुए प्रकरण के अज्ञात आरोपी की निरंतर तलाश व पतारसी की गई । आरोपी की पतारसी के क्रम में आज 30 जून 2024 को मुखबिर सूचना पर पुस्तकों की चोरी में संदेही राजेश पुत्र हरि सिंह कुशवाह उम्र 34 साल निवासी बच्चा जेल के पीछे नानाखेड़ी गुना को हिरासत में लेकर पूछताछ किये जाने पर उसके द्वारा स्कूल से किताबों के बंडल चोरी करना स्वीकार किया । पुलिस द्वारा आरोपी राजेश कुशवाह की निशादेही पर पुस्तकों के 07 बंडल बरामद कर आरोपी पर वैधानिक कार्यवाही की गई हैं ।
गुना कोतवाली पुलिस की इस कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक अनूप कुमार भार्गव, प्रधान आरक्षक अशोक सरोज, प्रधान आरक्षक अमित कलावत, प्रधान आरक्षक जोगेश शर्मा एवं प्रधान आरक्षक प्रवीण दीवान की सराहनीय भूमिका रही है ।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2
What's Your Reaction?