जलालाबाद में नेहरू युवा केन्द्र शाहजहांपुर के तत्वावधान में पंच प्रण पर आधारित युवा संवाद:भारत@2047 कार्यक्रम का हुआ आयोजन।

भारतवर्ष की गौरवशाली परम्परा पर गर्व करें युवा

Aug 25, 2023 - 13:47
Aug 25, 2023 - 13:48
 0  297
जलालाबाद में नेहरू युवा केन्द्र शाहजहांपुर के तत्वावधान में पंच प्रण पर आधारित युवा संवाद:भारत@2047 कार्यक्रम का हुआ आयोजन।

शाहजहाँपुर। (आरएनआई) नेहरू युवा केन्द्र शाहजहाँपुर (उ०प्र०) युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार से सम्बद्ध कलान नेहरू युवा मंडल समिति द्वारा माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा प्रदत्त पंच प्रण पर आधारित युवा संवाद:भारत@2047 पर युवा परिचर्चा कार्यक्रम का आयोजन विकासखंड जलालाबाद के काकोरी शहीद इंटर कॉलेज में किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि जिला सहकारी बैंक के चेयरमैन डी पी एस राठौर, मिर्जापुर ब्लॉक प्रमुख प्रियांशु सिंह रघुवंशी, सेवानिवृत्त जिला प्रोबेशन अधिकारी विजय विक्रम सिंह ,जिला युवा अधिकारी मयंक भदौरिया, काकोरी शहीद इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य रमाशंकर, पूर्व सैनिक विजय मोहन मिश्र, नमामि गंगे डी पी ओ विनय सक्सेना, कलान नेहरू युवा मंडल समिति के सदस्य मुनीष सिंह परिहार, मुकेश सिंह परिहार, अरविंद मिश्रा के द्वारा युवाओं के प्रेरणास्रोत स्वामी विवेकानंद जी एवं माँ सरस्वती जी के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया तत्पश्चात छत्राओं द्वारा स्वागत गीत भी प्रस्तुत किया गया। युवाओं को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि जिला सहकारी बैंक चेयरमैन ने माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा संकल्पित पंच प्रण विकसित भारत का निर्माण, गुलामी की हर सोच से आजादी, विरासत पर गर्व, एकता और एकजुटता और नागरिकों का कर्तव्य पर विस्तार पूर्वक प्रकाश डाला और सभी को पंच प्रण शपथ भी दिलाई। उन्होंने कहा कि देश के यशश्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी युवाओं को राष्ट्र के प्रति समर्पित होने तथा राष्ट्रवाद के जरिए भारत को विश्व में प्रथम स्थान पर लाने के लिए निरंतर प्रयासरत हैं।विषय प्रवेश करते हुए जिला युवा अधिकारी मयंक भदौरिया ने सभी को पंच प्रण के बारे में विस्तारपूर्वक बताया और युवाओं से आग्रह किया कि वे इन्हें चरितार्थ करने के लिये  इस ओर निरन्तर प्रयासरत रहें और नेहरू युवा केन्द्र द्वारा संचालित विभिन्न कार्यक्रमों एवं गतिविधियों के संदर्भ में भी चर्चा की और कहा कि भारतवर्ष ने सम्पूर्ण विश्व को मानवता की रक्षा की एक ऐसी राह दिखाई है जो चिरातनकाल तक हम भारतीयों को गौरवान्वित करती रहेगी। हमें एक तरफ हमारे वेदों की तरफ लौटना है तो दूसरी तरफ तकनीकी क्षेत्र में अपने खोए हुए गौरव को हासिल करना है और युवा ही इस बदलाव की सबसे बड़ी ताकत है। साथ ही उन्होंने युवाओं से विभिन्न समामाजिक विषयों को लेकर निरन्तर जागरूकता करने का भी आव्हान किया। मुनीष सिंह परिहार ने कहा कि एक जागरूक एवं ऊर्जावान युवा ही एक सशक्त राष्ट्र का निर्माण कर सकता है। युवाओं को अपने व्यक्तिगत एवं परिवेशीय स्वच्छता पर निरंतर ध्यान देना चाहिए। स्वयं नशामुक्त रहें एवं अन्य युवाओं को भी नशे से शरीर पर पड़ने वाले दुष्प्रभाओं के बारे में बताएं। सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में स्वयं जानकार बनें, पात्रता होने पर इससे स्वयं लाभान्वित हों एवं अन्य पात्र गृहस्थियों को भी इसके बारे में अधिक से अधिक प्रचार प्रसार करें। अपने हिस्से के भारत को हमें स्वर्णिम बनाना है तब जाकर हमारा भारत स्वर्णिम बन सकेगा। और प्रधानमंत्री द्वारा आहूत 2047 तक भारत को विकसित बनाने के लक्ष्य को सफलतापूर्वक पूर्ण किया जा सकेगा। जिला परियोजना अधिकारी (नमामि गंगे) विनय कुमार सक्सेना ने भारत की राष्ट्रीय नदी गंगा को भारत की विरासत बताते हुए एकता के साथ उसका संरक्षण अपना नागरिक कर्तव्य समझे। कार्यक्रम में उपस्थित विभिन्न युवाओं ने भी पंच प्रण विषय पर अपने उपयोगी विचार रखे और विकसित भारत के निर्माण में अपनी पूरी ऊर्जा, सत्यनिष्ठा एवं कर्तव्यपरायणता से बहुमूल्य योगदान देने का संकल्प भी लिया जिसे सभी अतिथियों द्वारा सराहा भी गया और प्रमाण पत्र भी वितरित किये गये। मेरी माटी मेरा देश, माटी को नमन, वीरों का वंदन विशेष अभियान अंतर्गत भी पूर्व सैनिक विजय मोहन मिश्रा, राजवीर सिंह सोमवंशी और स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पूर्व विधायक श्री केशव सिंह के पौत्र यशोविक्रम सिंह को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में शिक्षक महेंद्र यादव, राजेश सिंह चंदेल, आदित्य प्रताप सिंह, राममूर्ति कश्यप, जलालाबाद की स्वयंसेविका अनामिका शर्मा एवं अन्य युवा मंडल सदस्यों समेत भारी संख्या में छात्र छात्राएं एवं अन्य स्थानियजन उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन मुकेश सिंह परिहार ने किया एवं कार्यक्रम आयोजन में जिला गंगा समिति, शाहजहांपुर का भी सहयोग रहा।कार्यक्रम मे जिला युवा अधिकारी द्वारा युवाओं के लिये प्रेरणा गीत नौजवान आओ रे, नौजवान गाओ रे, लो कदम बढ़ाओ रे गाया गया और अंत मे राष्ट्रगान से कार्यक्रम समापन किया गया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow