जल संरक्षण और स्वच्छता को बढ़ावा देने हेतु कार्यक्रम का आयोजन

कछौना, हरदोई (आरएनआई) एचसीएल फाउंडेशन एवं सीडीसी के सहयोग से नगर पंचायत कछौना पतसेनी में स्वच्छ नगर परियोजना के अंतर्गत विश्व जल दिवस 2025 पर एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम नगर पंचायत में जल संरक्षण और स्वच्छता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित किया गया एवं पॉलिथीन का प्रयोग रोकने के उद्देश्य से कपड़े के थैले बितरित किये गये। कार्यक्रम के दौरान जल संरक्षण, स्वच्छ पेयजल की उपलब्धता और जल की बर्बादी को रोकने एवं नगर को स्वच्छ बनाने पर चर्चा की गई। कार्यक्रम में नगर पंचायत अध्यक्ष राधारमण शुक्ला (पंकज शुक्ला), अधिशासी अधिकारी बबलू कुमार , खंड शिक्षा अधिकारी कृष्ण कुमार त्रिपाठी, वरिष्ठ लिपिक जे बी सिंह, स्वच्छता एम्बेसडर ब्रम्ह कुमार सिंह, विवेक कुमार एचसीएल फाउंडेशन सभी सभासदगण, स्थानीय नागरिक, शिक्षकगण एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। नगर पंचायत अध्यक्ष ने जल संरक्षण के प्रति नागरिकों की जिम्मेदारी पर जोर देते हुए कहा, "जल ही जीवन है, और हमें इसे बचाने के लिए हर संभव प्रयास करना चाहिए। स्वच्छ नगर परियोजना के तहत जल संरक्षण को भी एक जनआंदोलन बनाना हमारा लक्ष्य है।"
एचसीएल फाउंडेशन और सीडीसी की टीम ने जल संरक्षण से जुड़े नवीनतम उपायों और योजनाओं की जानकारी दी। इस अवसर पर वृक्षारोपण अभियान एवं जल बचत की शपथ भी दिलाई गई और सभी लोगो से पॉलिथीन का प्रयोग न करने की अपील की गयी। यह कार्यक्रम जल संरक्षण के महत्व को रेखांकित करने और स्थानीय स्तर पर सामूहिक प्रयासों को प्रोत्साहित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6X
What's Your Reaction?






