जल संकट से निपटने कलेक्टर ने दिए निर्देश, पूर्व तैयारी पर जोर

गुना (आरएनआई) ग्रीष्म ऋतु के दृष्टिगत जल संकट की संभावनाओं को ध्यान में रखते हुए आज कलेक्टर की अध्यक्षता में महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में आगामी समय में शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र में जल आपूर्ति और जल संरक्षण को लेकर व्यापक चर्चा हुई। कलेक्टर ने निर्देश दिए कि जिन क्षेत्रों में पूर्व में जल संकट की स्थिति उत्पन्न हुई थी, उन्हें चिन्हित कर पहले से ही कार्ययोजना तैयार की जाए, ताकि आमजन को किसी भी प्रकार की समस्या न हो।
बैठक में पीपीटी (पावरप्वाइंट प्रेजेंटेशन) के माध्यम से जलप्रपातों की स्थिति एवं जल स्रोतों की समीक्षा की गई। इस दौरान कलेक्टर ने निर्देशित किया कि सभी जल स्रोतों एवं हेडपंपों की स्थिति का अवलोकन किया जाए, यह देखा जाए कि कितने हेडपंप चालू स्थिति में हैं और कितने बंद पड़े हैं। साथ ही, इनकी मरम्मत एवं पुनः संचालन हेतु आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित की जाए।
कलेक्टर ने नवीन तकनीक का उपयोग करने पर बल देते हुए कहा कि सैटेलाइट के माध्यम से जल स्रोतों की स्थिति का आंकलन किया जाए, जिससे सटीक जानकारी प्राप्त हो सके और जल संरक्षण की दिशा में प्रभावी कदम उठाए जा सकें। उन्होंने सभी संबंधित विभागों को निर्देशित किया कि वे आपसी समन्वय बनाकर फील्ड में पहुंचें और जमीनी स्तर पर समस्याओं का समाधान करें।
आज आयोजित बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद गुना गौरव खरे, नगर पालिका अधिकारी तेज सिंह यादव सहित पीएचई एवं जल निगम के अधिकारीगण उपस्थित रहैं।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6X
What's Your Reaction?






