जल जीवन मिशन भारत सरकार के वाश एक्सपर्ट द्वारा योजनाओं का किया निरीक्षण

Sep 24, 2024 - 19:39
Sep 24, 2024 - 19:39
 0  621
जल जीवन मिशन भारत सरकार के वाश एक्सपर्ट द्वारा योजनाओं का किया निरीक्षण

गुना(आरएनआई)  गुना जिले में जल जीवन मिशन अंतर्गत केंद्र शासन एवं मध्यप्रदेश शासन की महती योजना जल जीवन मिशन जो लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग की मेकेनिकल / सिविल विंग द्वारा एकल ग्राम नल जल योजना एवं जल निगम द्वारा समूह ग्राम योजना के रूप में ग्रामों के हर घर नल से जल पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है। जिले की 16 हर घर जल योजनाओं का स्थल निरीक्षण WASH  एक्सपर्ट जल जीवन मिशन भारत सरकार के  श्री गजनफर अहमद एवं श्री अशोक बासरा द्वारा किया गया।जिसमे किए गए कार्यों की गुणवत्ता,प्रदाय किए जा रहे जल की गुणवत्ता, हस्तांतरित योजना के संचालन संधारण आदि गतिविधियां जल जीवन मिशन की गाइड लाइन के अनुसार परीक्षण किया गया। जिसके अंर्तगत भ्रमण दल द्वारा सपोर्ट एक्टिविटी/जल गुणवत्ता परीक्षण एवं अनुश्रवण, साथ ही स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत ओडी एफ/सॉलिड/लिक्विड वेस्ट मैनेजमेंट की दिशा में किए गए कार्यों को दल ने परीक्षण किया।

  20 सितंबर से 5 दिवसीय भ्रमण कार्यक्रम में 16 ग्रामों में दौरा किया गया, जिसमे उनके द्वारा ग्राम में जल जीवन मिशन के कार्यों पर समीक्षा ग्रामवासियों पानी समिति की सदस्याओं, ग्राम पंचायत सचिव,सरपंच से पेयजल व्यवस्था पर चर्चा की गई, क्रियान्वयन का सामाजिक अंकेषण किया गया। योजना की टंकी पंप हाउस आदि समस्त अवयवों का निरीक्षण किया गया। पेयजल स्वच्छता समिति की बैठक ली गयी, आगनवाड़ी कार्यकर्त्ता एवं समिति की 5 महिला सदस्य द्वारा जल परीक्षण भी करवा के देखा गया तथा ग्राम में पेय जल को लेकर सरपंच सहित ग्राम के अन्य लोगो से भी चर्चा की ग्राम वासियों को नियमित जलकर देने एवं ग्राम समिति /पंचायत को योजना की छोटी मोटी खराबी पता चलते ही शीघ्र दुरुस्त कर ग्राम वासियों को सतत पेयजल प्रयाप्त मात्रा दबाव एवं गुणवत्तापूर्ण उपलब्ध कराते रहने के निर्देश दिए। जिसमे लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन यंत्री सहायक यंत्री उप यंत्री जिला समन्वयक, विकास खंड समन्वयक स्वच्छ भारत मिशन के डीसी बीसी तथा जल निगम के अन्य अधिकारी/ कर्मचारी उपस्थित रहे।

Follow    RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow