जल गंगा सवर्धन अभियान  आज से प्रारंभ, जिले भर में जल संरचनाओं का किया जाएगा संरक्षण एवं संवर्धन

Mar 30, 2025 - 16:09
Mar 30, 2025 - 16:11
 0  351
जल गंगा सवर्धन अभियान  आज से प्रारंभ, जिले भर में जल संरचनाओं का किया जाएगा संरक्षण एवं संवर्धन

गुना (आरएनआई) कलेक्‍टर किशोर कुमार कन्‍याल ने आज गुड़ी पड़वा के अवसर पर शहर के सिंगवासा तालाब पर पहुंचकर जिले में "जल गंगा संवर्धन अभियान’’ का शुभारंभ किया। इस अवसर पर नगर पालिका अध्‍यक्ष श्रीमति सविता गुप्‍ता सहित जनअभियान परिषद की टीम एवं विभिन्‍न जिला अधिकारियों द्वारा सिंगवासा तालाब पर सामूहिक रूप से साफ-सफाई कर सहभागिता की गई। इस दौरान कलेक्‍टर द्वारा साफ-सफाई बनाये रखने की अपील की गई एवं सिंगवासा तालाब पर पॉलिथीन एवं अन्‍य कचरा फेंकने पर 500 रूपये जुर्माना लगाये जाने के निर्देश मुख्‍य नगर पालिका अधिकारी को दिये। 

आज इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी सीएस सिसोदिया, डीपीसी ऋषि शर्मा, कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास दिनेश चंदेल, जिला संयोजक आदिम जाति कल्‍याण विभाग बी.सिसोदिया, जनअभियान परिषद श्रीमति मंजूषा सोलोमन सहित अन्‍य नागरिकों द्वारा श्रमदान कर सहभागिता की गई।  

जल गंगा सवर्धन अभियान के अंतर्गत साफ-सफाई एवं जल संरचनाओं के जीर्णोद्धार का किया जायेगा कार्य

 यह अभियान ग्रीष्म ऋतु में 30 मार्च से आरंभ होकर 30 जून 2025 तक लगातार चलेगा। इस अभियान के तहत जिले के सभी नगरीय निकायों और ग्राम पंचायतों में नदी, तालाबों, कुओं, बावड़ियों आदि स्थानों पर साफ-सफाई एवं जल संरचनाओं के जीर्णोद्धार का कार्य किया जाएगा। साथ ही जल संवर्धन एवं संरक्षण के लिए कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।  

प्रदेश में वर्षा जल की बूंद-बूंद बचाने का "जल गंगा संवर्धन" महा अभियान आज गुड़ी पड़वा के दिन 30 मार्च से शुरू हो गया है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन स्थित क्षिप्रा तट पर वरुण (जल देवता) पूजन और जलाभिषेक के साथ "जल गंगा संवर्धन अभियान" का विधिवत शुभारंभ करेंगे। यह प्रदेशव्यापी अभियान ग्रीष्म ऋतु में 30 जून तक 90 दिन से अधिक समय तक लगातार चलेगा। इस दौरान मुख्यमंत्री डॉ. यादव हर दिन एक छोटी-बड़ी जल संरचना को लोकार्पित करेंगे। जल संरक्षण के इस अभियान से प्रदेश में भूजल स्तर में सुधार आएगा। पानी की बूंद-बूंद बचाएं, तभी हमारी सांसें बचेंगी। मध्यप्रदेश सरकार जन, जल, जंगल, जमीन और वन्य प्राणियों के संरक्षण के लिए संकल्पित है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का जल संरक्षण अभियान देशभर में एक व्यापक जन-आंदोलन बना है। राज्य सरकार भी 'खेत का पानी खेत में-गांव का पानी गांव में' के सिद्धांत पर जल संरक्षण की दिशा में अभियान चला रही है।


Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6X

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0