जर्जर हाई टेंशन विद्युत लाइन से ग्रामीणों को हो रही विद्युत आपूर्ति, कभी भी हो सकता हादसा

Nov 16, 2024 - 16:10
Nov 16, 2024 - 16:10
 0  702
जर्जर हाई टेंशन विद्युत लाइन से ग्रामीणों को हो रही विद्युत आपूर्ति, कभी भी हो सकता हादसा

कछौना, हरदोई( आरएनआई)कई दशकों से जर्जर विद्युत लाइन होने के कारण आये दिन तार टूटने, फेज उड़ने के कारण विद्युत आपूर्ति बाधित व पशुहानि की संभावना, लो-वोल्टेज आदि ज्वलंत समस्याएं आम जनमानस के सामने खड़ी है। ग्राम प्रधानों व क्षेत्र पंचायत सदस्यों की मांग पर सदस्य विधान परिषद अशोक अग्रवाल ने उच्च अधिकारियों को तत्काल जर्जर विद्युत लाइन बदलवाने का निर्देश दिया।

बताते चले विद्युत उपकेंद्र कछौना के अंतर्गत कई ग्रामों को विद्युत आपूर्ति के लिए विद्युत लाइन गई है। यह विद्युत लाइन काफी पुरानी व जर्जर है। जिसके कारण आए दिन तार टूटने की घटनाएं होती हैं। तार काफी ढीले व जर्जर है, तार टूटने के कारण पशुहानि, जनहानि की प्रबल संभावना बनी रहती है। ग्राम प्रधान असद शाहिद निवासी त्यौरी मतुआ व ग्राम प्रधान मरेउरा प्रतिनिधि संदीप सिंह ने बताया कछौना उपकेंद्र से मरेउरा जाने वाली विद्युत लाइन काफी जर्जर है। इस उपकेंद्र से ग्राम मोहाई, गनेशपुर, त्यौरी, बनियन खेड़ा, मतुआ, भीरीघाट, देवन पुर, तकिया, पतसेनी, मरेउरा, मधेपुरा आदि ग्रामों को हाई टेंशन विद्युत लाइन जाती है। कई बार जर्जर विद्युत लाइन के तार टूटने के कारण पशुहानि व जनहानि हो चुकी है। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि कप्तान निवासी गौहानी ने बताया ग्राम सभा गौहानी क्षेत्र में जाने वाली हाइटेंशन विद्युत लाइन काफी जर्जर है। जर्जर लाइन के कारण आये दिन अनहोनी घटनाएं घटती हैं। ग्राम प्रधान अनूप कुमार उर्फ मटरू ने बताया समसपुर गांव को जाने वाली विद्युत लाइन काफी जर्जर है, वर्तमान में बरसात के मौसम में जर्जर बिजली लाइनों से करंट लगने का खतरा बढ़ जाता है। वहीं गर्मी मौसम में किसानों के चेहरों पर चिंता की लकीरें बनी रहती हैं। कब तार टूटने से किसानों की फसल जलकर स्वाहा हो जाए। ग्राम प्रधान गण व क्षेत्र पंचायत सदस्यगणों की मांग पर सदस्य विधान परिषद अशोक अग्रवाल ने तत्काल उच्च अधिकारियों को जर्जर विद्युत लाइन बदलवाने की मांग की। विद्युत विभाग के उपखण्ड अधिकारी ने बताया जर्जर लाइन को बदलने के लिए बजट धनराशि स्वीकृत हो गई है। कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है। कई क्षेत्रों की जर्जर विद्युत लाइन बदल गई है, शेष ग्राम सभाओं का कार्य चल रहा है।

Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6X

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Laxmi Kant Pathak Senior Journalist | State Secretary, U.P. Working Journalists Union (Regd.)