जयस के जिला अध्यक्ष ने सिरसी की स्कूल पर कब्जा कर बनाया जानवरो का तबेला, तहसीलदार ने कब्जा हटाया

Feb 11, 2023 - 23:43
Feb 11, 2023 - 23:45
 0  7.9k
जयस के जिला अध्यक्ष ने सिरसी की स्कूल पर कब्जा कर बनाया जानवरो का तबेला, तहसीलदार ने कब्जा हटाया

गुना। जयस के जिला अध्यक्ष ने सिरसी की स्कूल पर कब्जा कर बनाया जानवरो का तबेला। तहसीलदार ने कब्जा हटाया। बमोरी विधानसभा के अंतर्गत सिरसी में शासकीय स्कूल में अतिक्रमण की कार्यवाही क़ी गई है। उक्त कार्यवाई में प्रशासन के अधिकारी तहसीलदार सहित पुलिस व प्रशासन की टीम मौके पर मौजूद। इस कार्यवाई को लेकर  तहसीलदार गौरीशंकर बैरबा ने कहा कि स्कूल में जयस के जिला अध्यक्ष रणविजय सिंह भूरिया ने कब्जा कर लिया था। एक भवन में जानवरों का तबेला ओर शासकीय भूमि पर भवन बना कर निवास रत है। जिसको हटाने की कार्यवाही की जाकर स्कूल की जमीन मुक्त कराई जा रही है।

What's Your Reaction?

Like Like -1
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0