जय गुरुदेव धर्म प्रचारक संस्था अध्यक्ष पंकज जी महाराज की अध्यक्षता में ग्राम भारत खेड़ा में हुआ संत समागम
कछौना, हरदोई (आरएनआई) जय गुरुदेव धर्म प्रचारक संस्था मथुरा के संस्थापक विख्यात संत बाबा जय गुरुदेव जी द्वारा चलाए गए अच्छे समाज हेतु शाकाहारी सदाचारी बनने एवं शराब आदि बुराइयों को त्यागने के उद्देश्य को लेकर संस्था अध्यक्ष पंकज जी महाराज कछौना के हथौड़ा मार्ग स्थित ग्राम भारत खेड़ा में संत समागम हुआ, जिसमें दूर-दराज के महिला पुरुष बच्चों ने प्रतिभाग किया। सत्यसंग कार्यक्रम में पंकज जी महाराज ने कहा महात्मा लोगों की भलाई का काम करते हैं, वह समदर्शी होते हैं। प्रभु प्राप्ति साधना के लिए सबसे पहले आप मानवतावादी बने, मानव धर्म का पालन करें। इस जीवन को शुद्ध शाकाहारी व नशा मुक्त बनाए, आंखों में माँ बहन बेटी की पहचान कायम रखें। जब हर इंसान मानव धर्म का पालन करें, मानव में मानवीय गुण दया करुणा दूसरों की पीड़ा समझने का भाव हो, यह मानवीय गुण इंसानियत पैदा करती है। यह सत्संग में आकर अपनी एक बुराई को अवश्य त्यागें, हम सभी को जाती-पांति धर्म से ऊपर उठकर मानवतावादी आदि बने। यह मानव जीवन बड़ी मुश्किल से मिला है, यह बड़ा सौभाग्य है, मौत के वक्त पछतावा न हो, इसलिए पहले से ही तैयारी करें। यह शरीर खाक मिट्टी में मिल जाएगा। ईश्वर आपके अंदर है, न तीर्थ न मूर्ति में न अन्य कर्मकांड पोथियों में, जब मिलेगा तुम्हारे अंदर मिलेगा, मनुष्य के अंदर परमात्मा बैठा है। आखिर अपने अंदर दर्शन कैसे करेंगे, जिसके तीन साधन है, सुबिरन ध्यान भजन से जीवन को कल्याण करें। उन्होंने व्यसन नशा व मांसाहारी को त्यागने की अपील की। नशा मांसाहारी से वुद्धि खराब होती है। आज समाज में जो बधाई है इसका मुख्य कारण हमारा खान-पान है। शाकाहारी पर विशेष ध्यान दिया। परिवर्तन समाज में हमारे विचारों से आएगा।
इस पर खण्ड अध्यक्ष राम रतन, ग्राम प्रधान राम सहाय उत्तरधैया, परमाई लाल ब्लॉक अध्यक्ष, पूर्व ग्राम प्रधान अवधेश गुप्ता, पूर्व प्रधान अनिल सिंह, विजय कुमार पाल, सामाजिक कार्यकर्ता परमेश्वर दयाल उर्फ राजू सहित प्रबुद्धजन महिलाएं पुरुष बच्चों ने सत्यसंग में प्रतिभाग कर आध्यात्मिक आनंद उठाया।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6X
What's Your Reaction?