जम्मू में उपराज्यपाल ने फहराया तिरंगा
जम्मू कश्मीर प्रदेश का मुख्य समारोह जम्मू में आयोजित हुआ। यहां उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने राष्ट्रीय ध्यव फहराया और परेड का निरीक्षण करते हुए सलामी ली।
जम्मू (आरएनआई) 75वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर जम्मू के मौलाना आजाद (एमए) स्टेडियम में जम्मू कश्मीर प्रदेश का मुख्य समारोह आयोजित हुआ। यहां उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने राष्ट्रीय ध्यव फहराया और परेड का निरीक्षण करते हुए सलामी ली। इससे पहले उन्होंने बलिदान स्तंभ पर पुलिस, सेना और सीएपीएफ के वीर बलिदानियों को श्रद्धांजलि दी।
अपने संबोधन के दौरान उपराज्यपाल ने कहा कि प्रदेश के जम्मू कश्मीर में पंचायत और नगर निकायों के चुनाव अनुसूचित जनजातियों और अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षण का प्रावधान सुनिश्चित करने की प्रक्रिया संपन्न होने के बाद कराए जाएंगे। जम्मू संभाग में बसे पश्चिमी पाकिस्तान से आए नागरिकों को जमीनों के मालिकाना अधिकार दिए जाएंगे। प्रदेश में आतंकवाद अपनी आखिरी सांसें ले रहा है। उग्रवाद को प्रदेश से पूरी तरह से खत्म करने के लिए सरकार प्रतिब्द्ध है।
श्रीनगर के बक्शी स्टेडियम में उपराज्यपाल के सलाहकार राजीव राय भटनागर ने तिरंग फहराया और परेड की सलामी ली। जम्मू और श्रीनगर सहित प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों में गणतंत्र दिवस पर देशभक्ति से भरपूर कार्यक्रम आयोजित हुआ। इस दौरान सांस्कृतिक प्रस्तुतियों में जहां देशभक्ति के तरानों ने जोश से भरा, तो वहीं हैरतअंगेज करतब में संतुलन के प्रदर्शन ने सभी को एकटक देखने के लिए मजबूर किया।'
मार्च पास्ट में सेना, सीआरपीएफ, जेकेपी, एसएसबी, एनसीसी कैडेट, स्कूली छात्रों सहित अन्य टुकड़ियां शामिल हुईं। जम्मू कश्मीर कला संस्कृति एवं भाषा अकादमी की ओर से स्कूली बच्चों और कलाकारों ने देशभक्ति से ओतप्रोत विषय पर रंगारंग व सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं। वहीं, स्टेडियम को कड़े सुरक्षा घेरे में लिया गया। यहां पर पुलिस, सेना, अर्द्धसैनिक बल चौकसी बरते हुए रहे।
भारत-पाकिस्तान नियंत्रण रेखा पर स्थित पुंछ जिला मुख्यालय पर भी देश का 75वां गणतंत्र दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया गया इस अवसर पर नगर स्थित स्पोर्ट्स स्टेडियम में मुख्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें डीडीसी चेयरपर्सन ताजिम अख्तर ने एसएसपी पुंछ विनय शर्मा के साथ राष्ट्रीय ध्वज फहराकर परेड की सलामी ली।
इसके उपरांत पुलिस बैंड की धुन पर पुलिस, आर्म्ड पुलिस, सीआरपीएफ, एनसीसी कैडेट्स और स्कूली बच्चों ने कदम से कदम मिलाकर मार्च पास किया। जिसके उपरांत स्कूली बच्चों ने रंगारंग भी कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इस अवसर पर जिला विकास उपयुक्त यासीन मोहम्मद चौधरी सहित जिला प्रशासन पुलिस के अधिकारी भी उपस्थित रहे, जबकि हजारों की संख्या में आम लोगों ने भी गणतंत्र दिवस समारोह को देखा।
Follow the RNI News channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2Xp81Z
What's Your Reaction?